May 22, 2017 Blog

ज्योतिष के अनुसार पशु पक्षियों से मिलने वाले संकेत !

BY : STARZSPEAK

Table of Content

लेखक: सोनू शर्मा

ज्योतिष के अनुसार पशु पक्षियों से मिलने वाले संकेत !

ज्योतिष के अनुसार हमारे आसपास रहने वाले पशु पक्षियों के माध्यम से कुछ संकेत मिलते हैं, वह शुभ भी हो सकते हैं और अशुभ भी । आइए जानते हैं वह संकेत हमारे लिए शुभ हैं या अशुभ -

१) यदि कौओं का झुण्ड किसी घर पर चिल्लाए तो उस घर के मालिक पर विपत्ति आ सकती हैं ।

२) यदि किसी व्यक्ति के ऊपर कौआ बैठ जाए तो उस व्यक्ति को मान हानि हो सकती हैं और उसे धन की हानि भी हो सकती हैं ।

३) शास्त्र के अनुसार उल्लू का बाईं ओर दिखाई देना शुभ मन जाता हैं, ओर दाहिनी ओर दिखाई देना अशुभ मन जाता हैं ।

४) यदि सांप पेड़ पर चढ़ता हुआ दिखाई दे तो आने वाला समय अच्छा होगा, धन की प्राप्ति भी हो सकती हैं ।

५) किसी आवशयक कार्य पर जाते समय कोई सांप यदि सीधे साथ की ओर रास्ता काट दे तो वह शुभ शकुन माना जाता हैं ।

६) सफ़ेद सांप देखना शुभ शकुन हैं, ऐसा होने पर व्यक्ति को काम में सफलता मिलती हैं ।

७) यदि दो छिपकलियाँ आपस में लड़ती दिखाई दे तो आपकी किसी समीप के सम्बन्धी से लड़ाई हो सकती हैं ।

८) नए घर में प्रवेश करते समय मरी छिपकली दिखाई दे तो उस घर में रहने वाले लोग बीमारी से घिर सकती हैं ।

९) अगर किसी के माथे पर छिपकली गिर जाए तो उसे बड़ी सम्पति प्राप्त हो सकते हैं ।

१०) रात्रि में गाय की आवाज़ सुनाई दे तो यह शुभ माना जाता है, यह आपको धन लाभ होने का संकेत हैं, ओर यदि गाय के ऊपर बहुत सारी मक्खियां बैठी हुईं दिखे दें तो यह अच्‍छी वर्षा होने का संकेत हैं ।

११) यदि बैल बांये सींग से जमीन की खुदाई करता हुआ दिखाई दे तो शुभ माना जाता है, लेकिन अगर दांये सींग से जमीन खोदता हुआ दिखाई दे तो अशुभ माना जाता है।