कुछ महत्वपूर्ण गृह और उनसे सम्बधित समस्याओ का निवारण
ज्योतिष के अनुसार नौ गृहो का हमारे जीवन में अत्यधिक प्रभाव पड़ता है | ग्रहो की सही स्थिति जहाँ हमें लाभ पहुँचाती है वहीं इनकी गलत स्थिति हमारे जीवन में अनेक कष्टों का कारण बनती है | आईये जानते है कुछ महत्वपूर्ण गृहों एवं उनसे
सम्बधित उपायों के बारे में -
१. यदि आप नौकरी सम्बन्धी समस्याओ से जूझ रहे हैं तो आपको सूर्य गृह की शान्ति के उपाय करने चाहिए। सूर्य को प्रसन्न करने का सबसे सरल उपाय है प्रतिदिन सूर्योदय के समय सूर्य को जल चढ़ाना |
२. शुक्र प्रेम सम्बन्धो का गृह है यदि शुक्र कमजोर हो तो पारिवारिक व वैवाहिक सुख नहीं मिलता । यदि गृहक्लेश आपको मानसिक कष्ट दे रहा है तो शुक्र की उपासना आपको लाभ पहुँचाएगी। शुक्रवार के दिन खीर का दान दें लाभ मिलेगा |
३. बुद्ध और बृहस्पति बुद्धि और ज्ञान के कारक है | इनके कमजोर होने पर मानसिक पीड़ा व कमजोर बुद्धि आपको उन्नति नहीं करने देगी ।
४. गाय को हरा चारा देना बुद्ध की स्तिथि मजबूत करेगा एवं पिली वस्तुओ का अधिकाधिक दान बृहस्पति की स्तिथि को मजबूत करता हैं | इन गृहो की मजबूत स्तिथि आपको जीवन में सफलता दिलाएगी ॥
४. शनि गृह के नाम से अधिकतर लोग भयभीत रहते हैं परन्तु ऐसा नहीं हैं | शनि न्याय के देवता हैं और कर्मो के अनुसार फल देते हैं अतः आपके अच्छे कर्म ही आपके सुखी जीवन की कुंजी हैं | शनिवार के दिन तेल का दान शनि गृह शान्ति के लिए अवश्य करना चाहिए ।
Raghav Kapoor, with 10+ years of expertise, blends traditional Vastu Shastra and modern architecture to create harmonious living and working spaces that enhance prosperity, balance, and overall well-being.