घर में बिना तोड़ फोड़ किए वास्तु दोष से मुक्त होने के सरल उपाय !
घर में बिना तोड़ फोड़ किए आप वास्तु दोषों से आसानी से मुक्ति पा सकते हैं I
१) अपने सोने के कमरे में अपनी पसंद वाले खुशबूदार फूलों का गुलदस्ता हमेशा अपने सिरहाने के कोने में सजाए रखें, यह करना बहुत लाभकारी होगा I
२) सोने के कमरे में झूठे बर्तन नहीं रखने चाहिए, झूठे बर्तन रखने से परिवार के लोग बीमार रहते हैं और धन का भी आभाव होता हैं I
३) परिवार में यदि कोई मानसिक तनाव से गुजर रहा हैं तो उसे पीली चादर पे सोना चाहिए I
४) सोने के कमरे में कभी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए I
५) सोने के कमरे में कभी भी नशीली चीज़ो का सेवन नहीं करना चाहिए, इनसे व्यापर में धन की हानि होती हैंI
६) सीढ़ियों के नीचे बैठकर कभी कोई काम ना करे I
७) घर में मुख्या दरवाजा एक ही बनाना चाहिए और मुख्य दरवाजा अन्य दरवाजे से बड़ा होना चाहिए, मुख्य दरवाजे की ओर पीठ करके नहीं बैठना चाहिए I
८) यदि आपको किसी प्रकार का कष्ट हैं तो पलंग के नीचे ताम्बे के बर्तन में पानी रखकर सोना चाहिए ओर तकिए के नीचे हल्दी की पांच गांठे रखकर सोए I
९) यदि आपको बुरे सपने आते हैं तो अपने सिरहाने तांबे के बर्तन में पानी भरकर रख लेना चाहिए, इससे बुरे सपने नहीं आएंगे I
१०) हमेशा अपने घर के खिड़कियों को खोल कर रखें ताकि सूर्य की किरणों से हमेशा प्रकाश रहे, इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी रहेगी I
११) यदि घर के किसी भी कमरे में मकड़ी के जाले लगें हैं तो उन्हें साफ़ कर दे, मकड़ी के जाले जहाँ लगे होते हैं, वहाँ हमेशा धन की कमी रहती हैं I
१२) घर के बाहर जूते, चप्पल ठीक ढंग से रखें, बिखरे हुए नहीं होने चाहिए अन्यथा घर में अशांति का वातावरण रहता हैं I