May 17, 2017 Blog

५ उपाय जो आपके जीवन में भर देंगे खुशियां

BY : Raghav Kapoor – Vastu Consultant & Architectural Advisor

Table of Content

लेखिका: रजनीशा शर्मा

५ उपाय जो आपके जीवन में भर देंगे खुशियां

घर की साफ़ सफाई एवं सजावट आपके घर की अनेक समास्याओं को दूर कर सकती हैं | निम्न कार्य रोज करके आप अपने जीवन में आने वाली परेशानियों को दूर कर आनदपूर्वक जीवन व्यतीत कर सकते हैं

१. घर में जाले न लगने दें , घर में जाले लगने से उधार बना ही रहता हैं और धनहानि होती ही रहती हैं |

२. नालियां साफ़ ना होने से आप कोर्ट कचहरी के चक्कर में फ़स सकते हैं ,, पारिवारिक सहयोग की कमी ाबनि रहती हैं व धन संबधी समस्याएं बानी रहती हैं, अतः घर की नालयों को साफ़ रक्खे जाम न होने दें

३. घर के मुखिया के कमरें में यदि सीलन हो तो वह अनेक प्रकार के रोगो से ग्रसित हो जाता हैं ।घर के बुजुर्गो को भी आँख व जोड़ो सम्बंधित समस्याएं बानी रहती हैं ।

४. घर की चाट में यदि सीलन आ जाये तो वह बाधक होती हैं । कोई भी नया काम प्रारम्भ करने पर आपको हानि होती है एवं सफलता नहीं मिलती हैं ।

५. यदि आप अपने सगे सम्बन्धियों को आर्थिक मदद नहीं करते हैं तो आप भविष्य में किसी बड़े नुक्सान के शिकार हो सकते हैं ।

Author: Raghav Kapoor – Vastu Consultant & Architectural Advisor

Raghav Kapoor, with 10+ years of expertise, blends traditional Vastu Shastra and modern architecture to create harmonious living and working spaces that enhance prosperity, balance, and overall well-being.