May 25, 2018 Blog

रात को सोने के पहले कपड़ों के साथ करते हैं ये काम, तो दुर्भाग्य दूर तक नही छोड़ेगा आपका साथ!

BY : STARZSPEAK

लेखक: सोनू शर्मा


भारतीय वास्तु शास्त्र में ऐसी कुछ बाते बताई गए है जिनका ध्यान रखने से हम दुर्भाग्य से दूर रह सकते है ।  कुछ ऐसी बाते है जिनका पालन हमारे बड़े बुजुर्ग सदियों से करते आ रहे है लेकिन आधुनिकता के इस ज़माने में जहा स्त्रियाँ भी कामकाजी है वहाँ वक़्त की कमी के कारण उन बातो का पालन नहीं हो पाता और घर की स्त्रियों की जगह नौकर चाकर सब काम करते है । लेकिन घर के सदस्यों को इस आधुनिकता के ज़माने में भी कुछ महत्वपूर्ण बातो का ध्यान रखना चाहिए । पहले के ज़माने में लोग शास्त्रों को बहुत महत्व देते है, घर का एक सदस्य कमाता था और सब लोग खाते थे तथा  संतुष्ट रहते थे लेकिन आज के ज़माने में सब कमाते है लेकिन फिर भी किसी न किसी बात का अभाव रह ही जाता है और संतुष्टि नहीं रहती ।

यदि आप चाहते है की दुर्भाग्य आपके घर से दूर रहे और आपके घर में खुशाली आए तो कभी भी रात को सोने से पहले कपडे नहीं धोने चाहिए और बाहर नहीं सुखाने चाहिए । आज के मॉडर्न ज़माने में सबको कम्फ़र्टेबल लगता है की रात को ऑफिस से आने के बाद मशीन में कपडे धो ले और सूखा दे ताकि रात भर में कपडे आराम से सुख जाए लेकिन रात के समय कपड़ो को बाहर सुखाना अशुभ माना जाता है । सूर्य की रौशनी में कपडे सुखाने से हर प्रकार के कीटाणु नष्ट हो जा ते है पर चन्द्रमा की रौशनी में इतनी ताकत नहीं होती की वो जर्म्स को मार सके इसी कारणवश रात में कपडे बाहर सुखाने से नकारात्मक ऊर्जा उनमे प्रवेश कर जाती है और उन कपड़ो को जब हम पहनते है तब उनकी ऊर्जा का प्रभाव हमारे शरीर पर पड़ता है जो हमारे स्वास्थ के लिए ठीक नहीं रहता और नकारात्मकता हमे घेरे रहती है ।