January 9, 2018 Blog

पूर्णिमा के दिन करे ये उपाय और पाए अपार धन!

BY : STARZSPEAK

Table of Content

लेखिका : रजनीशा शर्मा

पूर्णिमा के दिन का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है| पूर्णिमा के दिन बहुत से लोग दान पुण्य अवश्य करते है | पूर्णिमा के दिन भगवान चंद्र देव का पूजन कर उन्हें प्रसन्न भी किया जा सकता है | अब मैं आपको बताउंगी की यदि मंगलवार के दिन पूर्णिमा पड़े तो किन उपायों से आप अपने घर में होने वाली धन हानि को समाप्त कर सकते है | आइये जानते है क्या है वो उपाय -

 

1 -  मंगलवार के दिन पड़ने वाली पूर्णिमा के दिन हनुमान जी का पूजन करने से धन संबंधी ही नहीं बल्कि सभी प्रकार की बाधाएं दूर होती है व्यक्ति और उसके परिवार को धन लाभ के साथ साथ स्वास्थ्य लाभ भी होता है | मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करे और सिन्दूर चढ़ाये व्यर्थ धन हानि नहीं होगी |

 

2 - मंगलवार की पूर्णिमा के दिन हनुमान मंदिर का सिन्दूर भगवान श्री राम के चरणों में चढ़ाने से भी सभी प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती है | इस दिन भगवान श्री राम के मंदिर में जा कर हनुमान जी का चढ़ा हुआ सिन्दूर दाहिने हाथ से माता सीता के चरणों में अर्पण करने से भी मनोवांछित परिणाम प्राप्त होते है |

 

3 - हनुमान जी की कृपा प्राप्ति के लिए इस दिन हनुमान जी को केवड़े का इत्र और गुलाब की माला अवश्य चढ़ाये इससे भी हनुमान जी की कृपा प्राप्त  होती और धन एवं स्वास्थ्य लाभ होता है |

 

4 - प्रत्येक पूर्णमासी के दिन स्नान करने वाले जल में लाल चंदन , फूल और गंगा जल डाल कर स्नान करे घर और मन दोनों की ही नकारात्मकता समाप्त हो जाएगी |

 

5 - पूर्णिमा का व्रत करने से भगवान शंकर और पूर्णिमा को सत्यनारायण कथा करने से भगवान विष्णु दोनों ही प्रसन्न होते है अर्थात धन और स्वास्थ्य दोनों का ही लाभ प्राप्त होता है |