December 14, 2017 Blog

वर्ष 2018 के अचूक शुभ उपाय!

BY : STARZSPEAK

लेखक: सोनू शर्मा

नया वर्ष, नई उम्मीदे व नई आशा लेकर आता है, आने वाला साल 2018 सबके लिए शुभ हो इसके लिए राशि के अनुसार कुछ साधारण से उपाय अपनाकर हम लाभ उठा सकते है –

  • मेष लग्न वाले व्यक्ति को सूर्य निकलने के 15 मिनट में सूर्य को कुमकुम व लाल पुष्प मिलाकर अर्घ चढ़ाना चाहिए जिससे घर में धन धन्य की वृद्धि होती है ।

  • वृष  राशि के जातक हो सके तो रोजना गाय को कच्चे चावल खिलाएं, इससे घर में सुख समृद्धि बनी रहेगी।

  • मिथुन लग्न वाले को अमावस्या को शाम के समय नारियल के गोले में आटा, शकर तथा पांच प्रकार के मेवे डालकर उसे काले कपडे में लपेटकर पीपल के पेड़ के नीचे रख दे, इससे शनिदेव का आशीवार्द रहता है ।

  • कर्क राशि के जातक को दो मुखी रुद्राक्ष जरूर धारण करना चाहिए तथा कबूतरों को दाना डालना चाहिए, इससे घर में शांति रहेगी ।

  • सिंह राशि के जातक किसी अंधे व्यक्ति को खाना जरूर खिलाएं, इससे घर में सुख समृद्धि बनी रहेगी।

  • कन्या राशि के जातक गरीब व्यक्ति को गुड़ और साबुत मूंग खिलाएं, इससे घर में लक्ष्मी का वास रहेगा ।

  • तुला राशि के जातक शुक्रवार को घर की पश्चिम-उत्तर दिशा में किसी कपड़े में चावल बांधकर लटका दें, इससे हर काम में सफलता मिलेगी ।

  • वृश्चिक राशि के जातक अपने रसोई घर में अपने इष्ट देव की तस्वीर लगा दें, इससे हर काम में सफलता मिलेगी ।

  • धनु राशि के जातक रोटी बनाने के लिए तवे को गर्म करने से पहले उस पर पानी के छीटें डालें और फिर रोटी बनाएं, इससे हर में शांति रहेगी ।

  • मकर राशि के जातक घर के पश्चिम दिशा में तुलसी का पौधा लगाए, इससे घर में लक्ष्मी का वास रहेगा।