November 29, 2017 Blog

ऐसी कुछ बाते जो दर्शाती है कि व्यक्ति पर उसके पितरों की कृपा दृष्टि है!

BY : STARZSPEAK

Table of Content

लेखक: सोनू शर्मा

यदि किसी व्यक्ति के सपने में उसके पूर्वज आते है और वह उसे आशीर्वाद देते हुए नज़र आते हैं

  • यदि कोई व्यक्ति कोई नया काम शुरू करता है और उसका सब काम अच्छे से हो जाता है और उसे सबका सहयोग मिलता है तो ये दर्शाता है कि व्यक्ति पर पूर्वजों का आशीर्वाद है ।

  • यदि श्राद्धय काल के दौरान व्यक्ति का कोई भी पुराना रुका हुआ काम हो जाए, या कही से धन प्राप्ति हो जाए या कोई नया काम शुरू हो जाए तो यह इस बात का सूचक है की उस व्यक्ति पर पूर्वजों की कृपा दृष्टि है ।

  • यदि किसी व्यक्ति को अमावस्या के आस पास किसी व्यक्ति को अचानक से कोई लाभ हो जाए तो यह इस बात का संकेत है की उस व्यक्ति पर पूर्वजों की कृपा दृष्टि है ।

  • यदि आपके किसी काम में कोई रूकावट आ रही है और किसी मृत व्यक्ति को याद करते ही आपका काम अच्छे से हो जाए तो समज जाए की यह आपके पूर्वजों के आशीर्वाद की वजह से है ।

  • यदि किसी व्यक्ति को सपने में सांप उसकी रक्षा करते हुए दिखे तो यह इस बात का सूचक है की उस व्यक्ति पर पूर्वजों की कृपा दृष्टि है ।

  • जिन व्यक्तियों के अपने माता-पिता से अच्छे सम्बन्ध होते है और आपस में बहुत प्यार होता है, तो यह इस बात का  संकेत है की उसके पूर्वज उससे खुश है ।