November 27, 2017 Blog

गलती से भी किसी किन्नर को इन चीज़ों का दान नहीं करना चाहिए!

BY : STARZSPEAK

Table of Content

लेखक: सोनू शर्मा

हिन्दू धर्म में दान का अपना अलग ही महत्व है लेकिन व्यक्ति को पता होना चाहिए की किस वस्तु का दान किसको देना है अन्यथा परेशानी हो सकती है और उस दान का विपरीत फल मिल सकता है ।

  • अक्सर लोग किसी गरीब व्यक्ति को तेल का दान कर देते है लेकिन गलती से भी किसी किन्नर को तेल का दान नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से व्यक्ति के घर में आर्थिक परेशानी हो सकती है ।

  • झाड़ू का दान भी कभी किसी किन्नर को नहीं करना चाहिए, झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतिक माना जाता है और ये हमारे घर की गंदगी यानि गरीबी को निकलती है इसीलिए किसी किन्नर को ये दान में नहीं देना चाहिए अन्यथा घर में लक्ष्मी नहीं टिकती ।

  • किन्नर को प्लास्टिक से बनी किसी चीज़ का दान भी नहीं करना चाहिए, ये अशुभ माना जाता है और इससे घर में कभी बरकत नहीं होती ।

  • कभी भी किसी किन्नर को भूल के भी पुराने कपड़ें नहीं देने चाहिए, हमेशा नए कपडे देने चाहिए अन्यथा ये बहुत अशुभ होता है । इसके विपरीत किसी गरीब को पुराने कपड़ें देने से राहु-केतु के दोष  का निवारण होता है लेकिन यही पुराने कपडे किन्नर को देना अपशकुन  माना जाता है ।

  • कभी भी किन्नर को स्टील के बर्तन दान में नहीं देने चाहिए अन्यथा घर में नकारात्मकता रहती है, यदि दान देने ही है तो एल्युमिनियम, ताम्बे या पीतल के बर्तन दान में  दे सकते है।