November 7, 2017 Blog

सुबह उठाकर सर्वप्रथम करे ये काम घर में आएगी सुख समृद्धि!

BY : STARZSPEAK

लेखिका : रजनीशा शर्मा

हिन्दू धर्म में सूर्योदय से पूर्व उठ कर कई ऐसे काम करने की मान्यता है जिन्हे करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है और घर के सभी लोग दीर्घायु और स्वस्थ्य बने रहते है | आइये जानते है की सुबह उठ  कर ऐसा क्या करे जिससे आपके घर के लोगो का जीवन सुंदर और स्वस्थ्य रहे -

 

१-  सर्वप्रथम घर की गृहणी को सुबह उठ कर घर की साफ़ सफाई जरूर करनी चाहिए और तत्पश्चात भगवान की आराधना और भोग के बाद ही दिन के कार्य प्रारम्भ करे |

 

२- पूजन के समय घर के द्वार पर गंगा जल अवश्य छिड़के | इससे आपके घर में सदैव सुख समृद्धि बनी रहेगी और बाहर की नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करेगी और माँ लक्ष्मी सदा आपके घर में वास करेंगी |

 

३- यदि आप अपने घर का द्वार लाल , पीला जैसे शुभ माने जाने वाले रंग से रंगवाएँगे तो भी ऐसा माना जाता है की नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करती | यदि कलर करवाना संभव ना हो तो द्वार पर भगवान गणेश , या शुभ लाभ लिखवाये |इससे द्वार की पवित्रता बनी रहती है

 

४- यदि सम्भव हो तो घर के मुख्य द्वार या आंगन में तुलसी का पौधा अवश्य लगाए | तुलसी को आयुर्वेद में सभी बीमारियों में कारगर बताया गया है और यह आपके मुख्य द्वार की शुचिता को बनाये रखती है जिससे घर में नकारात्मकता जन्म नहीं लेती और आप स्वस्थ्य एवं सुखी रहते है |