हिन्दू धर्म में अनेक देवी देवताओ का पूजन किया जाता है. हिन्दू धर्म में हर देवी देवता के पूजन का विधान भी अलग है . यदि आप सिर्फ आरती करके ही बाल गोपाल का पूजन कर लेते है तो यह आपकी तररकी में बाधक भी बन सकता है | आप जब भी अपने घर में बाल गोपाल लाये तो कुछ बातो का ध्यान अवश्य रखना चाहिए -
नन्हे कान्हा जी को यदि आप अपने घर लाते है तो उनका ध्यान भी एक नन्हे बालक की भाँती ही रखना चाहिए. बाल गोपाल को प्रत्येक दिन स्नान कराये और उनके वस्त्र बदले .
कान्हा जी को स्नान करने के पश्चात भोग अवश्य लगाए |
भोग लगा कर कान्हा जी की आरती करे .
संध्या के समय भी भोग लगा कर संध्या आरती अवश्य करे . इस प्रकार बाल गोपाल का पूजन न करने पर बाल गोपाल के पूजन का पूरा फल प्राप्त नहीं होता.