September 19, 2017 Blog

सुंदरता से बहुत जल्द आकर्षित हो जाते हैं वृषभ लग्न वाले जातक!

BY : STARZSPEAK

लेखक: सोनू शर्मा

वृषभ लग्न का स्वामी शुक्र ग्रह है, यह राशि स्थिर वायु प्रकृति, शुभकारक तथा स्त्रीरोचित स्वाभाव वाली राशि है । इस लग्न वाले जातको का चेहरा सुन्दर व आकर्षक होता है, नैन नक्श तीखे, रंग सावला तथा चेहरा कांतिवान होता है । ऐसे जातक शांत स्वाभाव के होते है तथा संतुष्ट रहने वाले होते है । इनका चलने का अंदाज निराला होता है जिससे देखकर लोग इनकी ओर आकृष्ट हो जाते है, इनका कार्य करने का तरीका सबसे अलग होता है जिससे इनकी अलग ही पहचान बनती है ।

ये क्षमाशील, भावुक तथा व्यावहारिक होते है तथा जरुरत पड़ने पर सहायता करने को तत्पर रहते है । इनको भौतिक सुख सुविधाओं का उपयोग करना पसंद होता है, इनकी रूचि कलात्मक होने से इनका कलात्मक वस्तुओं के प्रति झुकाव होता है । इनको अपने आस पास साफ़ सफाई रखना पसंद होता है तथा ये मिलनसार स्वभाव के होते है और एक अच्छे मित्र साबित होते है । इनकी वाणी मधुर होती है तथा यह सबका मन मोह लेते है, ये स्पष्टवादी होते है । इन्हे बाग बगीचे लगाना तथा अच्छा भोजन करने का शौक होता है ।

इनमे सहनशक्ति की कमी नहीं होती लेकिन यदि इन्हे कोई परेशान करे तो यह उग्र रूप धारण कर लेते है तथा डटकर मुकाबला करने से पीछे नहीं हटते । इनके अच्छे संपर्क होते है तथा इनका सामाजिक स्तर उच्च होता है । ऐसे जातको को आर्थिक लेन देन, रत्न आभूषण, कपडे का व्यवसाय आदि में सफलता मिल सकती है । इनके लिए शुक्र, बुध तथा शनि शुभ ग्रह होते है तथा गुरु, मंगल व चन्द्रमा अशुभ ग्रह होते है ।