September 7, 2017 Blog

जानते है किस तत्व की राशि की क्या विशेषता होती है!

BY : STARZSPEAK

लेखक: सोनू शर्मा

ज्योतिष शास्त्र एक गहन शास्त्र है, इसके माध्यम से हम जो भी जानना चाहे वह आसानी से जान सकते है, राशियाँ बारह होती है तथा हर राशि का अपना अलग तत्व होता है जिसके अनुसार व्यक्ति की विशेषताएँ होती है।

  • कर्क, वृश्चिक व मीन राशि जल तत्व राशियाँ कहलाती है, इन राशियों में जन्म लेने वाले व्यक्ति भावुक होते है तथा अत्यंत संवेदनशील होते है । उनके स्वभाव को समझना थोड़ा मुश्किल होता है, इनकी स्मरण शक्ति तेज होती है,  अपने प्रियजनों के समक्ष कोई भी बात सहज भाव से रख देते है, किसी से प्यार करते है तो उसे अंत तक निभाते है ।

  • मेष, सिंह तथा धनु राशि अग्नि तत्व के अंतर्गत आती है, ये लोग गुस्से वाले होते है लेकिन जल्दी नॉर्मल भी हो जाते है, ये साहसी होते है तथा इनमे एनर्जी बहुत होती है । शारीरक शक्ति भी बहुत होती है, इन्हे हर समय कोई न कोई काम करना पसंद होता है लेकिन थोड़े मनमौजी किस्म के होते है, बुद्धिमान होने के साथ - साथ आदर्शवादी भी होते है ।

  • वृष, कन्या और मकर राशि पृथ्वी तत्व की राशि होने से ऐसे लोग डाउन टू अर्थ होते है , ये लोग व्यावहारिक होने के साथ - साथ भावुक भो होते है । इन्हे आधुनिकता प्रिय होती है लेकिन परिवार का साथ कभी नहीं छोड़ते ।

  • मिथुन, तुला व कुम्भ वायु तत्व से सम्बन्ध रखने वाली राशियाँ है, ये लोग कुछ दार्शनिक स्वभाव वाले, विचारक तथा बौद्धिक प्रवृति के होते है । इनका स्वभाव मिलनसार होता है इसीलिए इनके मित्रो की संख्या अधिक होती है तथा बातचीत से दूसरों का मन मोह लेने में यह माहिर होते है ।