भारत में ऐसा माना जाता है की स्वप्न से भविष्य की झलक को समझा जा सकता है | स्वप्न बुरे और अच्छे दोनों ही पहलुओं को जानने में मददगार होते है | ऐसे ही कुछ स्वप्न है जिहे देखने से धन लाभ होना तय माना जाता है | आइये जानते है कौन से स्वप्न देखने से होता है धन लाभ -
* यदि आप स्वप्न में स्वयं को रूपये लेते हुए देखे तो आप को उठने पर भी धन अवश्य प्राप्त होगा |
* यदि स्वप्न में मोर या मोर पंख दिखे तो भी धन लाभ होता है |
* यदि स्वप्न में कुत्ते को लैट्रिन करते देखे तो भी धन लाभ होने के संकेत मिलते है |
* यदि स्वप्न में सांप आप को काट ले तो आप को धन लाभ अवश्य होगा |
* यदि स्वप्न में ऊंची दीवार दिखाई दे तो आपको धन सम्पत्ति लाभ होता है |
* यदि स्वप्न में श्मशान भूमि दिखाई दे तो व्यापार में लाभ होता है |
* यदि स्वप्न में आपको अपना शरीर थका हुआ दिखाई दे तो धन की प्राप्ति होती है |
* यदि स्वप्न में गाय अपने बछड़े को दूध पिलाती दिखे तो अपार धन लाभ सम्मान , पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है |
* मछली को स्वप्न में देखने से भी धन लाभ एवं व्यापार में सफलता प्राप्त होती है |