Panna Stone Benefits: पन्ना रत्न पहनने से बुध ग्रह मजबूत होता है। जिससे व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है और काम में सफलता मिलती है। जानिए पन्ना कैसे, कब और किसे धारण करना चाहिए।
Panna Stone Ke Fayde In Hindi: हरे रंग का पन्ना रत्न बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए पहना जाता है। लेकिन क्या हर कोई इस रत्न को पहन सकता है? जवाब न है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पन्ना रत्न कन्या और मिथुन लग्न वाले जातक धारण कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए यह देखना होगा कि लग्न में कौन सा ग्रह है। पन्ना धारण करने से व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है। कार्य में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है। साथी व्यक्ति की भाषा और वाणी में सुधार होता है. जानिए पन्ना रत्न के फायदे-नुकसान और इसे धारण करने की विधि।

पन्ना रत्न कम से कम 2 रत्ती का होना चाहिए। इसे सोने या चांदी में पहना जा सकता है। पन्ना रत्न (Panna Stone Benefits) 45 दिनों के अंदर अपना जादू दिखाना शुरू कर देता है और इसका असर 3 साल तक रहता है। अर्थात 3 वर्ष के बाद नया पन्ना धारण करना चाहिए।
पन्ना रत्न को सोने की अंगूठी में जड़वाकर हाथ की छोटी उंगली में पहनना चाहिए। पन्ना धारण करने से पहले इसे कच्चे दूध या गंगाजल में डालकर शुद्ध कर लें। इसके बाद भगवान विष्णु की पूजा करें और उन्हें पीले फूल चढ़ाएं। फिर बुध ग्रह के मंत्र "ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः" का 108 बार जाप करें। इस रत्न (Panna Stone Benefits) को बुधवार या आश्लेषा, ज्येष्ठा और रेवती नक्षत्र में धारण करना शुभ माना जाता है।
यह भी पढ़ें - Ganesh Puja: बुधवार के दिन कर लें ये खास पाठ, घर से कभी नहीं जाएंगी मां लक्ष्मी
Meenal Agrawal, a gemstone advisor with 7 years’ experience, guides readers on choosing authentic birthstones and crystals, using astrology to enhance spiritual strength, balance, and personal well-being.