Panna Stone Benefits: पन्ना रत्न के फायदे, जानें किन लोगों को करना चाहिए धारण और किन्हें नहीं
BY : STARZSPEAK
Panna Stone Benefits: पन्ना रत्न पहनने से बुध ग्रह मजबूत होता है। जिससे व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है और काम में सफलता मिलती है। जानिए पन्ना कैसे, कब और किसे धारण करना चाहिए।
Panna Stone Ke Fayde In Hindi: हरे रंग का पन्ना रत्न बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए पहना जाता है। लेकिन क्या हर कोई इस रत्न को पहन सकता है? जवाब न है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पन्ना रत्न कन्या और मिथुन लग्न वाले जातक धारण कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए यह देखना होगा कि लग्न में कौन सा ग्रह है। पन्ना धारण करने से व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है। कार्य में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है। साथी व्यक्ति की भाषा और वाणी में सुधार होता है. जानिए पन्ना रत्न के फायदे-नुकसान और इसे धारण करने की विधि।
पन्ना किन राशियों के लिए है शुभ (Panna Is Good For Which Zodiac Sign?)
ज्योतिषियों के अनुसार पन्ना मिथुन और कन्या राशि से संबंधित रत्न है। खासतौर पर तुला राशि वालों को यह रत्न पहनने की सलाह दी जाती है। यदि कुंडली में बुध ग्रह कमजोर हो तो यह रत्न धारण करना चाहिए। यदि कुंडली में बुध शुभ प्रभाव नहीं दे रहा है तो पन्ना रत्न धारण करना लाभकारी हो सकता है।
यह भी पढ़ें - Why Mahashivratri is Celebrated: इस दिन होगा मासिक शिवरात्रि का पारण, जानें तिथि और पूजा नियम
पन्ना रत्न के फायदे (Panna Stone Benefits In Hindi)
- पन्ना रत्न धारण करने से व्यक्ति की स्मरण शक्ति बढ़ती है। बुद्धि तेज होती है।
- स्वास्थ्य अच्छा रहता है।
- नौकरी और बिजनेस में तरक्की मिलती है।
- वाणी में निखार आने लगता है।
- बिजनेस में सफलता मिलती है।
- अन्न-धन में वृद्धि होती है।
पन्ना रत्न किसे धारण करना चाहिए? (Who Should Wear Panna Ratna?
- कन्या और मिथुन लग्न वालों के लिए पन्ना रत्न शुभ होता है। लेकिन इसके लिए यह भी देखना होगा कि लग्न में कौन सा ग्रह है या लग्न के सामने सातवें भाव में कौन सा ग्रह है।
- यदि बुध की महादशा या अंतर्दशा चल रही हो और बुध आठवें और बारहवें भाव में न हो तो पन्ना पहनने से लाभ होता है।
- यदि बुध मंगल, शनि, राहु या केतु के साथ स्थित हो या बुध पर शत्रु ग्रहों की दृष्टि हो तो पन्ना पहनने से लाभ होता है।
- यदि आपकी कुंडली में बुध मीन राशि में होने के कारण बुरा प्रभाव दे रहा है तो पन्ना पहनना लाभकारी है।
पन्ना रत्न किन्हें धारण नहीं करना चाहिए? (Who Should Not Wear Panna Ratna?)
- लाल किताब के अनुसार बुध तीसरे या 12 भाव में हो तो पन्ना नहीं पहनना चाहिए।
- ज्योतिष के अनुसार बुध छठे, आठवें या बारहवें भाव में हो तो पन्ना धारण करने से बचना चाहिए।
- यदि बुध 8वें या 12वें भाव में बैठे हैं और बुध की महादशा चल रही है तो भी पन्ना धारण करने से बचना चाहिए।
कितने रत्ती का पन्ना रत्न धारण करना चाहिए?
पन्ना रत्न कम से कम 2 रत्ती का होना चाहिए। इसे सोने या चांदी में पहना जा सकता है। पन्ना रत्न (Panna Stone Benefits) 45 दिनों के अंदर अपना जादू दिखाना शुरू कर देता है और इसका असर 3 साल तक रहता है। अर्थात 3 वर्ष के बाद नया पन्ना धारण करना चाहिए।
पन्ना रत्न पहनने की विधि (Panna Ratna Vidhi)
पन्ना रत्न को सोने की अंगूठी में जड़वाकर हाथ की छोटी उंगली में पहनना चाहिए। पन्ना धारण करने से पहले इसे कच्चे दूध या गंगाजल में डालकर शुद्ध कर लें। इसके बाद भगवान विष्णु की पूजा करें और उन्हें पीले फूल चढ़ाएं। फिर बुध ग्रह के मंत्र "ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः" का 108 बार जाप करें। इस रत्न (Panna Stone Benefits) को बुधवार या आश्लेषा, ज्येष्ठा और रेवती नक्षत्र में धारण करना शुभ माना जाता है।
यह भी पढ़ें - Ganesh Puja: बुधवार के दिन कर लें ये खास पाठ, घर से कभी नहीं जाएंगी मां लक्ष्मी