रविवार को जन्मे लोगों पर सूर्य ग्रह का प्रभाव रहता है इसलिए ऐसे व्यक्ति का चेहरा तेजस्वी, दमकता हुआ सुन्दर, गेहुआ रंग, आकर्षक युक्त होता है । इनकी ओर अपने आप लोगों का ध्यान आकर्षित हो जाता है । सूर्य ग्रह से प्रभावित होने के कारण ये राजसी स्वभाव के होते है, इनका अंदाज़ शाही होता है ।
इनका शुभ अंक ७, शुभ रंग लाल तथा शुभ वार सोमवार, शुक्रवार ओर रविवार होता है । ये दीर्घ आयु वाले होते है तथा इनका दिमाग बहुत तेज़ होता है । ये बहुत मेहनती होते है, सूर्य ग्रह की राशि सिंह होने के कारण यह स्वत्रंत रहना पसंद करते है, कोई भी कार्य हो चाहे वह व्यवसाय हो या नौकरी स्वत्रंत रूप से करते है, इन्हे किसी की अधीनता स्वीकार नहीं होती । इनकी मेहनत इन्हे ऊँचाइयों तक ले जाती है, काम में इनका प्रदर्शन औरों के लिए मिसाल होता है। ये बहुत महत्वकांशी होते है, स्मार्ट व समझदार होते है ।
इनके लिए व्यवसाय विज्ञानं, डॉक्टर, इंजीनियर, कंसलटेंट, विज्ञान, टेक्निकल फील्ड, आईटी या मैकेनिकल फील्ड अच्छे रहते है । ये किसी भी कला या शिक्षा के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते है । ये व्यक्ति जितनी जल्दी क्रोधित हो जाते है उतनी जल्दी शांत भी हो जाते है । ये कम बोलने वाले होते है, घूमने का बहुत शौक रखते है, इनकी नेतृत्व क्षमता बहुत अदभुद होती है, किसी भी काम को अच्छे से मैनेज कर सकते है । इनके संदेह करने की आदत की वजह से इनके मित्रो की संख्या बहुत कम होती है । ये सोच समझकर बोलते है तथा परिवार दोस्तों तथा रिश्तेदारों से अच्छा सम्बन्ध बनाये रखते है ।