July 10, 2017 Blog

हिंदू धर्म के अनुसार स्त्रियाँ नहीं कर सकती यह काम !

BY : STARZSPEAK

लेखक: सोनू शर्मा

आज के मॉडर्न युग में स्त्री ओर पुरुष दोनों का समान अधिकार प्राप्त है, स्त्री हर क्षेत्र में पुरुषो के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर कार्य कर रही है , लेकिन शास्त्रों ने दोनों के लिए अलग - अलग नियम बनाए है । स्त्री का हर मांगलिक कार्य में होना शुभ माना जाता है, स्त्री के बिना कोई भी शुभ कार्य संपन्न नहीं होता लेकिन कुछ ऐसे कार्य है जो स्त्री के लिए करना वर्जित है, आइये जानते है वह कौन से कार्य है जो स्त्री नहीं कर सकती –

१) नारियल फोड़ना - कोई भी शुभ कार्य होता है तो पुरुष ही नारियल फोड़ कर कार्य का प्रारम्भ करते है, नारियल लक्ष्मी का सिम्बल माना जाता है, इसीलिए स्त्री यह कार्य नहीं कर सकती ।

२) जनेऊ - स्त्री जनेऊ धारण नहीं कर सकती, यह अधिकार पुरुषों को ही प्राप्त होता है ।

३) बलि देना - स्त्रियों का हृदय बहुत कोमल होता है इसीलिए बलि जैसे कार्य को करना स्त्री को मना है ।

४) ॐ का जाप - जब हम ॐ का जाप करते है तो नाभि पर दबाव पड़ता है ओर इसीलिए स्त्रियों के शरीर की बनावट ऐसी होती है जिससे स्त्री ये जाप करे तो उन्हें हानि हो सकती है ।

५) हनुमान की पूजा - हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी है इसीलिए स्त्रियाँ उनकी प्रतिमा को स्पर्श करके पूजा नहीं कर सकती ।

६) सीताफल काटना - स्त्रियाँ को साबुत सीताफल काटने की मनाही है, पहले पुरुष इसे काट देता है उसके बाद स्त्री उसे काट सकती है ।

७) गायत्री मन्त्र का जाप - गायत्री मंत्र को शापित मानने के कारण स्त्रियों को ये जाप करने की मनाही है ।