July 6, 2017 Blog

शनिवार को जन्मे व्यक्ति का स्वभाव कैसा होता है!

BY : STARZSPEAK

लेखक: सोनू शर्मा

शनिवार को जन्मे लोगों का कारक ग्रह शनि होता है, इसलिए शनि ग्रह का प्रभाव उन जातकों में देखने को मिलता है । इस दिन जन्मे व्यक्ति का कद सामान्य होता है, ये लोग हॅसमुख स्वभाव के होते है, कितनी भी परेशानी हो लेकिन दूसरों को इस बात का पता नहीं लगने देते । इनके दोस्त कम ही होते है लेकिन ये दोस्ती पूरी ईमानदारी से निभाते है । गुस्सा इनकी सबसे बड़ी कमजोरी होती है, गुस्सा जल्दी आता है लेकिन शांत भी जल्दी हो जाते है । यदि इनसे कोई गलती हो जाए तो यह बहुत पछतावा करते है ।

ये लोग परोपकारी तथा दयालु होते है, सबकी मदद करने में सदा आगे रहते है, यह शांत स्वभाव वाले होते है, इन्हे अच्छे कार्य करने पर भी सराहना कम ही मिलती है, बहुत मेहनत करने पर भी सफलता देर से तथा कम ही मिलती है । इन्हे दिखावा करना पसंद नहीं होता, इन्हे प्रकृति से बहुत प्रेम होता है तथा इन्हे गार्डनिंग का बहुत शौक होता है ।

इनका लकी नंबर ३,६,९ है तथा शुभ रंग लाल और काला, शुभ वार शनिवार व मंगलवार होता है । ज़िन्दगी की प्रारंभिक अवस्था में कष्ट उठाते है लेकिन वृद्धावस्था में सुखी जीवन व्यतीत करते है । इनकी शिक्षा अच्छी होती है लेकिन उसमे रुकावटें बहुत आती है ।

इनके दांपत्य जीवन में कलह रहती है तथा जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते है लेकिन ये समस्याओं से जूझना जानते है, इन्हे अपने प्रेम का इजहार करना नहीं आता । ऐसे व्यक्तियों को नसों से सम्बंधित बीमारियाँ, हड्डी के रोग, गठिया, पथरी, जोड़ो का दर्द, शारीरिक कमजोरी, आँख के रोग, कमर या पीठ दर्द इत्यादि रोग होने की सम्भावना रहती है ।