जिस व्यक्ति का जन्म जिस दिन होता है उसमे उस ग्रह सम्बंधित ग्रहो का प्रभाव देखने को मिलता है तथा व्यक्ति का व्यक्तित्व भी वैसा ही होता है ।
बुधवार को जन्मे लोगो का कद छोटा होता है, रंग सांवला होता है, आकर्षक चेहरा, सुन्दर छोटी आँखे तथा ऐसे लोग बहुत एक्टिव होते है, ये अनेक प्रतिभाओं के धनी होते है, माता - पिता, भाई बहन से इन्हे बहुत लगाव होता है । ये लोग बहुत बुद्धिमान होते है तथा अपनी दिमाग से लोगो को प्रभावित करने वाले होते है, यदि किसी बात पर तर्क देना हो तो उसमे दक्ष होते है, इसी वजह से बिना मांगे सलाह भी दे डालते है ।
इन व्यक्तियों को ८ वर्ष तथा २२ वर्ष में कुछ परेशानी हो सकती है लेकिन यह जल्दी से ही उससे बाहर आ जाते है,ये लोग अपने आप को किसी भी परिस्थिति में ढालने में सक्षम होते है, इनकी स्पष्टवादिता की वजह से लोग इन्हे पसंद करते है । इनकी एक विशेषता होती है की ये कम प्रयास करने पर भी अच्छी सफलता हासिल कर लेते है, इनका स्वभाव चंचल होता है, इन्हे मजाक करना तथा मनोरंजन बहुत पसंद होता है ।
स्वास्थ की दृष्टि से देखे तो ये लोग बहुत कम बीमार पड़ते है क्यों की ये साफ़ सफाई की ओर बहुत ध्यान देते है, बदलते मौसम में इन्हे कफ या खांसी की शिकायत हो सकती है ।
इनके लिए शुभ तारिक ३,६ तथा शुभ रंग हरा होता है, बुधवार व शुक्रवार शुभ वार होते है, ये लोग धर्म में विश्वास रखने वाले होते है, इनकी पूजा पाठ करने में , ध्यान लगाने में तथा आध्यात्मिकता में रूचि होती है । यदि महिला हो तो ज़्यादा रूठने वाली तथा स्पष्टवादी होती है, व्यवसाय के क्षेत्र में देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी उन्नति करती है ।