ज्योतिष में हाथो में चतुर्भुज होना एक शुभ संकेत माना गया है |यह सौभग्य को बढ़ाने वाला शुभ फलदायी चिन्ह माना गया है, यह चिन्ह जिस भी रेखा पर होता है उससे प्राप्त होने वाले शुभ परिणामो को बढ़ा देता है और अशुभ फल को कम करता है , इसकी लम्बाई चौड़ाई अलग अलग हो सकती है , आइये जानते है किस स्थान पर क्या परिणाम देता है चतुष्कोण -
*यदि जीवन रेखा पर चतुर्भुज हो तो व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ मिलता है |
*विवाह रेखा पर चतुर्भुज वैवाहिक संबंधो में होने वाले अलगाव की स्थिति से राहत दिलाता है और जीवन साथी से संबंधो को प्रगाढ़ बनाता है |
*टूटी हुई भाग्य रेखा को जोड़ता हुआ चतुर्भुज जीवन में रुकावटों को दूर कर सफलता दिलाता है |
* मंगल पर्वत का चतुर्भुज व्यक्ति को जीवन में असमान्य शत्रुओं से बचता है और जीवन को बाधा रहित बनाता है |
*मष्तिष्क रेखा का चतुर्भुज व्यक्ति को निराश नहीं होने देता एवं मानसिक उथल पुथल से भी बचाता है |
*यदि शनि पर्वत पर चतुर्भुज हो तो व्यक्ति को शनि पर्वत के अशुभ स्थिति में होने वाले परिणामो से राहत मिलती है और व्यक्ति शुभ कार्यो में मन लगाने लगता है और समाज का हित करता है |
*ह्रदय रेखा का चतुर्भुज मानसिक शक्ति को बढ़ाता है |
*शुक्र पर्वत पर बना चतुर्भुज शुभ परिणाम देने वाला नहीं होता ,शुक्र पर्वत पर इसकी उपस्थिति से किसी भी प्रकार का दण्ड भोगना पड़ सकता है |
Dr. Sandeep Ahuja, an Ayurvedic doctor with 14 years’ experience, blends holistic health, astrology, and Ayurveda, sharing wellness practices that restore mind-body balance and spiritual harmony.