हर ग्रह का अपना अलग कारक होता है, मंगलवार को जन्मे लोग मंगल ग्रह से प्रभावित होते है । ऐसे व्यक्ति का रंग सांवला या गेहुआ होता है, बाल घुंघराले होते है, लम्बी गर्दन और चौड़े कंधे होते है, इनके चेहरे पर अलग प्रकार का आकर्षण होता है ।
ये व्यक्ति बहादुर होते है, इनका स्वभाव बहुत उग्र होता है इसीलिए इन्हे गुस्सा बहुत जल्दी आ जाता है, ये कोई ही बात या मजाक जल्दी से सहन नहीं कर पाते और जल्दी ही क्रोधित हो जाते है । ये दिल के बहुत साफ़ होते है इसीलिए दूसरो की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहते है, ये बहुत स्मार्ट तथा एक्टिव होते है ।
इन्हे लक्ज़री लाइफ जीना पसंद होता है, इसीलिए इन्हे सुन्दर कपडे पहनना, नई गाड़ियां खरीदना और सुन्दर घर में रहना पसंद होता है । ये बहुत निडर होते है जो भी रोजगार अपनाते है उसमे सफलता प्राप्त करते है , इन्हे कभी भी धन की कमी नहीं होती । फैसले लेने की क्षमता इनमे अद्धभुत होती है और ये किसी भी नतीजे पर बहुत जल्दी पहुंच जाते है ।
ये स्वस्थ और रोगमुक्त रहते है, लेकिन इन्हे रक्त से सम्बंधित तथा त्वचा से सम्बंधित रोग हो सकता है। इनका वैवाहिक जीवन सुखमय होता है और इन्हे सुन्दर जीवन साथी मिलता है, इनका अपने पार्टनर से मन मुटाव चलता रहता है लेकिन जल्दी से उसे मनाने में ये माहिर होते है ।
शारीरिक बल अधिक होता है, ये अधिकतर मशीन से सम्बंधित कार्य, कार रेसिंग, नेता, पुलिस, सेना, खिलाडी आदि व्यवसाय अपनाते है । इनके लिए शुभ तरीक ३,६,९ तथा शुभ रंग लाल, मैरून होता है, शुभ वार मंगलवार, शुक्रवार तथा रविवार होता है ।
Dr. Sandeep Ahuja, an Ayurvedic doctor with 14 years’ experience, blends holistic health, astrology, and Ayurveda, sharing wellness practices that restore mind-body balance and spiritual harmony.