२१ अप्रैल से २० मई तक का समय वृषभ राशि से प्रभावित माना जाता है , इस अवधि में जन्मे लोगो पर वृषभ राशि का प्रभाव होता है ।
चारित्रिक विशेषताएं -
इस अवधि में जन्मे लोग दृण इच्छा शक्ति के स्वामी होते हैं , कभी कभी अपने कार्यो की पूर्ती के लिए इनका स्वभाव जिद्दी एवं स्वेच्छाचारी भी हो जाता है , ये दूसरो पर शीघ्र ही अपना प्रभुत्व स्थापित कर लेते है , यदि ये किसी से प्रेम करे तो अति विनम्र हो जाते है , यदि इनका उत्साह बढ़ाते रहे तो ये कोई भी कार्य कर सकते है , इनकी स्मरण शक्ति अद्भुत होती है , ये सामाजिक कार्यो को अन्य कार्यो की अपेक्षा अधिक मन एवं सफलता के साथ करते है , ये अच्छे भोजन के इच्छुक होते है , ये काम सा धन में भी अच्छी व्यवस्था करने में निपुण होते है , इन्हे अच्छी प्रकार रहना पसंद होता है किसी भी प्रकार की अव्यवस्था एवं अव्यवस्थित घर इन्हे पसंद नहीं होता है , प्रेम के मामले में ये आवश्यकता से अधिक उदार हो जाते है और कभी कभी अपना सब कुछ लुटा बैठते हैं , इन्हे दोहरा चरित्र , धोखा एवं ठगी पसंद नहीं होता , ये स्वयं सच्चे एवं ईमानदार होते है , ये दूसरो से शीघ्र ही प्रभावित हो जाते है , अतः इन्हे अपने निर्णय सोच समझकर एवं एकांत में करने चाहिए | ये प्रकृति प्रेमी होते है | ये शीघ्र ही बड़े से बड़े अपराध को भी क्षमा कर देते है ।
मित्रता - इनकी मित्रता अपने ही समय में जन्मे व्यक्तियों से गहरी होती हैं , एवं २१ अगस्त से २० सितंबर से २१ दिसंबर से एवं २१ अक्टूबर से २० दिसंबर के मध्य जन्मे व्यक्तियों से भी इनकीअच्छी मित्रता हो सकती है ।
स्वास्थ्य - इन्हे नाक , गले एवं फेफड़ो संबंधी समस्याएं हों सकती है ।
रंग - इनके शुभ रंग नीला एवं हरा रंग है ।
रत्न - इनके शुभ रत्न पन्ना एवं फिरोजा है ।