कुम्भ राशि का चक्र २१ जनवरी से २० फरवरी के मध्य होता है ,जिन व्यक्तियों का जन्म इस अवधि में होता है ,वे कुम्भ राशि से प्रभावित होते है |
चारित्रिक विशेषताएं -
फरवरी माह में जन्मे व्यक्ति जीवन में स्वयं को एकाकी महसूस करते है ,ये अत्यधिक सवेदनशील होते है , ये दुसरो को आसानी से समझ जाते है ,अतः जल्दी किसी पर विश्वास नहीं करते ,और अकेला महसूस करते है , ये प्रेम के मामले में सच्चे होते है , किन्तु स्वयं दिखावा नहीं करते ,ये सत्य के लिए सदैव अंत तक लड़ते है , किन्तु यदि ये असमाजिक हो तो बदले की भावना में किसी हद तक भी जा सकते है, ये सदा तनाव में रहते है ये बहुत क्रोधी होते है , और अक्सर कुछ ऐसा कह या कर बैठते है जिसके लिए बाद में पछताते है ,ये दूसरो के हित के लिए सब कुछ त्यागने को भी तत्पर हो जाते है |
तीव्र बुद्धि के कारण ये तर्क वितर्क में सफल रहते है ,ये दूसरो को आसानी से नियंत्रित कर लेते है , इनमे एक ही कमी होती है यदि इन्हे आसानी से सब कुछ मिल जाये तो ये अपनी बुद्धि का प्रयोग नहीं करते और आसानी से सब कुछ खो बैठते है।
ये व्यक्ति अच्छे व्यापारी होते है ,ये अच्छे दूर द्रष्टा एवं वैज्ञानिक बुद्धि के होते है ,जहाँ नियंत्रण रखना हो ऐसे कार्यो में ये विशेष रूप से सफल होते है।
मित्रता - इनकी मित्रता इन्ही के समय में जन्मे लोगो से अच्छी होती है , इसके अतिरिक्त २१ सितंबर से २० अक्टूबर के मध्य जन्मे लोगो से भी अच्छी होती है ।
स्वास्थ्य - इन व्यक्तियों को नेत्र ,नसों एवं रक्त संबंधी बीमारिया होने की संभावना अधिक रहती है
रंग- इनके शुभ रंग है ,नीले एवं ग्रे रंग के सभी शेड्स ।
रत्न - इनके शुभ रत्न नीलम एवं पुखराज है ।
Dr. Sandeep Ahuja, an Ayurvedic doctor with 14 years’ experience, blends holistic health, astrology, and Ayurveda, sharing wellness practices that restore mind-body balance and spiritual harmony.