May 31, 2017 Blog

जानिए अंकविज्ञान के अनुसार अंक - 6 के व्यक्तियों का व्यक्तित्व एवं लाभ

BY : STARZSPEAK

लेखिका : रजनीशा शर्मा

जानिए अंकविज्ञान के अनुसार अंक - 6 के व्यक्तियों का व्यक्तित्व एवं लाभ

अंक 6 के व्यक्ति वे है जिनका जन्म महीने की 6,15 एवं 24 तिथि को हुआ है .अंक विज्ञान के अनुसार इनमे निम्न गुण होते है -

चारित्रिक विशेषताएं -

अंक 6 के व्यक्ति आकर्षक व्यक्तित्व के धनि होते है . ये अपने अधीन व्यक्तियों के आदर्श होते है | अपनी योजनाओ के प्रति ये हठी एवं दृण प्रतिज्ञ होते है | प्रेम के संबंध में भी ये निष्ठावान होते है प्रेम के संबंधों में ये रोमांटिक और आदर्शवादी होते है . ये सौंदर्य प्रेमी एवं कलात्मक होते है . ये अपने मित्रो को हर प्रकार से प्रसन्न रखते है . ये व्यक्ति यदि किसी से शत्रुता मान ले तो उसे अपने अंत तक निभाते है

अंक 6 के व्यक्तियों की मित्रता अंक 5 के व्यक्तियों से अन्य किसी भी अंक के व्यक्तियों की अपेक्षा अधिक गहरी होती है |

महत्वपूर्ण कार्यो को क्रियान्वित करने का शुभ समय -

अंक 6 के व्यक्तियों को अपने कार्य 6,15 एवं 24 तिथि को ही क्रियान्वित करना चाहिए |इसके अतिरिक्त इनके लिए 20 अप्रैल से 27 मई एवं 20 सितम्बर से 27 अक्टूबर का समय इनके लिए शुभ रहता है |

शुभ दिन -इस अंक के व्यक्तियों के लिए शुक्रवार , बुद्धवार एवं गुरूवार के दिन अत्यंत लाभकारी होते है |

शुभ रंग - नीले व गुलाबी रंग के सभी शेड्स इनके शुभ रंग है |

शुभ रत्न - इस अंक के व्यक्तियों को फिरोजा एवं पन्ना रत्न धारण करने चाहियें |