July 4, 2019 Blog

बुरे वक्त को टालने के लिए अपनाएं ये अचूक टोटके

BY : Dr. Sandeep Ahuja – Ayurvedic Practitioner & Wellness Writer

Table of Content

कई बार आपकी जिंदगी में ऐसा होता है जब आपको लग रहा होता है कि आपका बुरा वक्त चल रहा है या ऐसा भी लगता है कि आपके साथ भविष्य में अनहोनी घटनाएं घट सकती हैंहर काम में किसी किसी प्रकार की कोई बाधा जाती हैधन संपत्ति से जुड़े संकट और विवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैंऐसे बुरे वक्त को टालने का आपके पास एक ही उपाय होता है, दैवीय शक्तियों की शरण में जानाअगर आप विभिन्न चमत्कारिक उपायों से इन शक्तियों को प्रसन्न कर देते हैं तो निश्चित ही आपका बुरा वक्त टल जाएगा और आप भयमुक्त होकर पहले की तरह जीवन यापन शुरु कर देंगे। 

कई लोग टोटकों  को अंधविश्वास या पाखंड कह सकते हैं लेकिन हमारा यह मानना है कि ना हीं इसमें किसी प्रकार की कोई बुराई है। 

आज हम आपको कुछ ऐसे ही अचूक टोटकों से अवगत कराने जा रहे हैं जिसे करने के बाद आपके जीवन से इस तरह के संकट दूर हो जाएंगे

  • नारियल से नजर उतारें : एक कच्चा यानी पानी से भरा हुआ नारियल लेंपरिवार के सभी सदस्यों के उपर से इसे ग्यारह बार वारेंइसके बाद इसे किसी विरान या सुनसान स्थान पर जाकर जमीन के नीचे गाड़ देंग्यारह मंगलवार या ग्यारह शनिवार तक इस प्रक्रिया को दोहराएंजल्द ही लाभ महसूस होगा। 
  • पशुओं को खिलाएं भोजन : गौमाता, कुत्ते, पंक्षियों, मछलियों आदि को नियमित तौर से भोजन या चारा खिलाने से बुरा वक्त कभी नहीं आता हैविशेष तौर पर गाय और कुत्ते को रोटी खिलाने से सभी बाधाएं और दोष दूर होते हैं। 
  • तुलसी को करें जल अर्पण : तांबे के लोटे में शुद्ध जल लेंरात के वक्त उसमें चंदन और रोली मिलाकर सिरहाने रख लेंप्रातःकाल सूर्योदय से पूर्व जगकर स्नानादि से निवृत होकर इस जल को तुलसी पौधे में अर्पण करेंइस प्रक्रिया को कुछ महीनों तक लगातार करें, निश्चित ही बुरा वक्त आपसे कोसों दूर रहेगा। 
  • छाया दान करें : हर शनिवार के दिन एक तांबे या कांसे के बर्तन में सरसों का तेल और कुछ सिक्के डाल कर उसमें अपनी परछाई को ग्यारह बार देखेंइसे करने के बाद इस तेल को पास के किसी शनि मंदिर में कटोरी समेत रख देंअगर संभव हो तो इसे किसी को दान भी कर सकते हैंये बेहद अचूक उपाय हैमाना जाता है कि इससे शनिदेव की वक्र दृष्टि से जातक बच सकता है और उसका बुरा वक्त आने से पहले ही टल जाता हैजानकारों का मानना है कि इस उपाय को कम से कम सात शनिवार तक अवश्य करना चाहिए
  • श्मशान में सिक्के : इसे करने के लिए आपको बिना किसी हिचकिचाहट किसी श्मशान में जाना होगाअगर आप किसी नजदीकी मित्र या रिश्तेदार की अर्थी में जा रहे हो तो भी इसे कर सकते हैंश्मशान से लौटते वक्त अपने पीछे पीछे कुछ सिक्के या पैसे फेंकते हुए आगे की ओर बढ़ेंइस बात का खास ख्याल रखें कि सिक्के फेंकते वक्त पीछे की तरफ ना देखें और अपने पितरों का स्मरण करेंइस उपाय से आपको तुरंत ही दैवीय शक्तियों की मदद मिलने लगेगीपितृदोष भी दूर होगा और बाधाएं स्वतः समाप्त होने लगेंगी
Author: Dr. Sandeep Ahuja – Ayurvedic Practitioner & Wellness Writer

Dr. Sandeep Ahuja, an Ayurvedic doctor with 14 years’ experience, blends holistic health, astrology, and Ayurveda, sharing wellness practices that restore mind-body balance and spiritual harmony.