बुरे वक्त को टालने के लिए अपनाएं ये अचूक टोटके
BY : STARZSPEAK
कई बार आपकी जिंदगी में ऐसा होता है जब आपको लग रहा होता है कि आपका बुरा वक्त चल रहा है या ऐसा भी लगता है कि आपके साथ भविष्य में अनहोनी घटनाएं घट सकती हैं। हर काम में किसी न किसी प्रकार की कोई बाधा आ जाती है। धन संपत्ति से जुड़े संकट और विवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ऐसे बुरे वक्त को टालने का आपके पास एक ही उपाय होता है, दैवीय शक्तियों की शरण में जाना। अगर आप विभिन्न चमत्कारिक उपायों से इन शक्तियों को प्रसन्न कर देते हैं तो निश्चित ही आपका बुरा वक्त टल जाएगा और आप भयमुक्त होकर पहले की तरह जीवन यापन शुरु कर देंगे।
कई लोग टोटकों को अंधविश्वास या पाखंड कह सकते हैं लेकिन हमारा यह मानना है कि ना हीं इसमें किसी प्रकार की कोई बुराई है।
आज हम आपको कुछ ऐसे ही अचूक टोटकों से अवगत कराने जा रहे हैं जिसे करने के बाद आपके जीवन से इस तरह के संकट दूर हो जाएंगे।
- नारियल से नजर उतारें : एक कच्चा यानी पानी से भरा हुआ नारियल लें। परिवार के सभी सदस्यों के उपर से इसे ग्यारह बार वारें। इसके बाद इसे किसी विरान या सुनसान स्थान पर जाकर जमीन के नीचे गाड़ दें। ग्यारह मंगलवार या ग्यारह शनिवार तक इस प्रक्रिया को दोहराएं। जल्द ही लाभ महसूस होगा।
- पशुओं को खिलाएं भोजन : गौमाता, कुत्ते, पंक्षियों, मछलियों आदि को नियमित तौर से भोजन या चारा खिलाने से बुरा वक्त कभी नहीं आता है। विशेष तौर पर गाय और कुत्ते को रोटी खिलाने से सभी बाधाएं और दोष दूर होते हैं।
- तुलसी को करें जल अर्पण : तांबे के लोटे में शुद्ध जल लें। रात के वक्त उसमें चंदन और रोली मिलाकर सिरहाने रख लें। प्रातःकाल सूर्योदय से पूर्व जगकर स्नानादि से निवृत होकर इस जल को तुलसी पौधे में अर्पण करें। इस प्रक्रिया को कुछ महीनों तक लगातार करें, निश्चित ही बुरा वक्त आपसे कोसों दूर रहेगा।
- छाया दान करें : हर शनिवार के दिन एक तांबे या कांसे के बर्तन में सरसों का तेल और कुछ सिक्के डाल कर उसमें अपनी परछाई को ग्यारह बार देखें। इसे करने के बाद इस तेल को पास के किसी शनि मंदिर में कटोरी समेत रख दें। अगर संभव हो तो इसे किसी को दान भी कर सकते हैं। ये बेहद अचूक उपाय है। माना जाता है कि इससे शनिदेव की वक्र दृष्टि से जातक बच सकता है और उसका बुरा वक्त आने से पहले ही टल जाता है। जानकारों का मानना है कि इस उपाय को कम से कम सात शनिवार तक अवश्य करना चाहिए।
- श्मशान में सिक्के : इसे करने के लिए आपको बिना किसी हिचकिचाहट किसी श्मशान में जाना होगा। अगर आप किसी नजदीकी मित्र या रिश्तेदार की अर्थी में जा रहे हो तो भी इसे कर सकते हैं। श्मशान से लौटते वक्त अपने पीछे पीछे कुछ सिक्के या पैसे फेंकते हुए आगे की ओर बढ़ें। इस बात का खास ख्याल रखें कि सिक्के फेंकते वक्त पीछे की तरफ ना देखें और अपने पितरों का स्मरण करें। इस उपाय से आपको तुरंत ही दैवीय शक्तियों की मदद मिलने लगेगी। पितृदोष भी दूर होगा और बाधाएं स्वतः समाप्त होने लगेंगी।