जानिए अंकविज्ञान के अनुसार अंक - 4 के व्यक्तियों का व्यक्तित्व एवं लाभ
अंक 4 के व्यक्ति वे है जिनका जन्म महीने की 4,13,22 एवं 31 तिथि को हुआ है .अंक विज्ञानं के अनुसार इनमे निम्न गुण होते है -
चारित्रिक विशेषताएं ->
अंक 4 के व्यक्ति विशिष्ट चरित्र वाले होते है | वे हर बात को विपरीत पक्ष से ही देखते है |
वाद विवाद में वे विपक्ष में रहते है | ये झगड़ालू नहीं होते है किन्तु फिर भी विरोधी बनाते है और कुछ ऐसे शत्रु बना लेते है जो चोरी छुपे इनका लगातार विरोध करते रहते है | कायदे कानून के विरुद्ध विद्रोह करते है | इनका बस चले तो ये सब व्यवस्था को उलट दे यह तक की समाज और सरकार को भी |
इनका झुकाव सामाजिक समस्या तथा सभी प्रकार के सुधारो की और रहता है तथा ये व्यक्ति अपने विचारो में बहुत ही व्यावहारिक तथा लीक से हटकर चलने वाले होते है|
ये बहुत संवेदनशील और तनावयुक्त होते है और शीघ्र ही इनकी भावनाओ को ठेस पहुँचती है
अपने आप को ये अकेला महसूस करते है और तब तक अपने आप को हतास और निराश महसून करते है जब तक की सफलता प्राप्त नहीं कर लेते है |
प्रायः ये लोग बहुत कम मित्र बनाते है लेकिन इन मित्रो के प्रति बेहद ईमानदार और निष्ठावान होते है |
अंक 4 के व्यक्तियों का अंक 1 वालो से सही तालमेल बैठता है |
महत्वपूर्ण कार्यो को क्रियान्वित करने का शुभ समय -
अंक 4 के व्यक्तियों को अपने कार्य 4,13,22 एवं 31 को ही क्रियान्वित करना चाहिए |
शुभ दिन -इस अंक के व्यक्तियों के लिए शनिवार रविवार और सोमवार दिन अत्यंत लाभकारी होते है |
शुभ रंग - मिले जुले रंग चमकता नीला रंग इनके शुभ रंग है |
शुभ रत्न - इस अंक के व्यक्तियों को नीलम रत्न धारण करना चाहियें |
Dr. Arjun Shukla, a tarot expert with 10+ years’ experience, offers intuitive guidance through tarot symbolism, helping individuals find clarity, direction, and confidence in life’s challenges.