जानिए अंकविज्ञान के अनुसार अंक - 1 के व्यक्तियों का व्यक्तित्व एवं लाभ
अंक १ के व्यक्ति वे है जिनका जन्म महीने की 1,10,19 एवं 28 तिथि को हुआ है .अंक विज्ञानं के अनुसार इनमे निम्न गुण होते है -
चारित्रिक विशेषताएं ->
एक का अंक सूर्य गृह का सूचक है . अंक 1 के व्यक्ति क्रियाशील , अन्वेषक , दृण व्यक्तिनिष्ठ एवं कट्टर विचारधारा वाले होते है . ये अपने कार्य के प्रति हठी एवं दृण निश्चयी होते है . ये जो भी कार्य करते है उसमे सदैव उन्नति के शिखर पर पहुंचते है . इन्हे किसी प्रकार का प्रतिबन्ध स्वीकार्य नही होता .ये लोगो पर नियंत्रण रखना जानते है. ये सदा ही नेतृत्व करने के आकांक्षी होते है |
अंक 1 के व्यक्तियों का अंक 2, अंक 4 or अंक 7 वालो से सही तालमेल बैठता है .
महत्वपूर्ण कार्यो को क्रियान्वित करने का शुभ समय -
अंक 1 के व्यक्तियों को अपने कार्य 1,10,१९ एवं 28 को ही क्रियान्वित करना चाहिए .इसके अतिरिक्त इनके लिए २१ जुलाई से 28 अगस्त एवं 21 मार्च से 28 अप्रैल का समय इनके लिए शुभ रहता है
शुभ दिन -इस अंक के व्यक्तियों के लिए रविवार एवं सोमवार के दिन अत्यंत लाभकारी होते है
शुभ रंग - इनके शुभ रंग है पीला , तांबई ,एवं सुनहरे कलर
शुभ रत्न - इस अंक के व्यक्तियों को पीत रत्न इस प्रकार धारण करना चाहिए की त्वचा को स्पर्श करे