May 26, 2017 Blog

जाने अंकविज्ञान के अनुसार कैसे रहेंगे आपके प्रेम सम्बन्ध

BY : Dr. Arjun Shukla – Professional Tarot Reader

Table of Content

लेखिका : रजनीशा शर्मा

जाने अंकविज्ञान के अनुसार कैसे रहेंगे आपके प्रेम सम्बन्ध

अंक विज्ञान के आधार पर आपके जीवन साथी के प्रति आपका स्वभाव कैसा रहेगा -

 अंक १ :- अंक एक के व्यक्ति सूर्योचित गुणों वाले होते है क्योकि अंक १ के व्यक्तियों का स्वामी सूर्य है , ये सूर्य के समान दृढ निश्चय वाले तथा आत्म-विश्वाश से भरे होते है और अपने जीवन साथी को अपने नियंत्रण में रखने के इक्छुक रहते है , इनके अंक २ व ६ वालो से प्रेम सम्बन्ध जीवन में खुशियाँ भर देते है , वहीँ यदि इनके जीवन साथी इनकी बात न माने तो ये उदास रहते है |

 अंक 2.- ये स्वभाव से भावुक व संवेदन शील होते है , ये अपने जीवन साथी का पूरा ख्याल रखते है और सदा ही जीवन साथी के लिए कुछ नया करते रहना चाहते है , ये इतना प्रेम करते है की जीवन साथी की बड़ी गलतियों को क्षमा भी कर देते है |

 अंक 3 :- अंक ३ के व्यक्ति स्वयं को सम्पूर्ण समझते है | अतः इन्हे जीवन साथी भी परफेक्ट ही चाहिए होता है , ये सत्य के लिए किसी से भी लड़ने में पीछे नहीं रहते भले ही सामने कोई भी हो |

 अंक 4: - अंक ४ के व्यक्ति अधिक रोमांटिक नहीं होते लेकिन अपने जीवन साथी के प्रति विश्वसनीय होते है और उनकी हर बात मानते है , परन्तु ये अति क्रोधी भी होते है

 अंक 5 :- अंक ५ के व्यक्ति बदलाव अधिक पसंद करते है किसी सम्बन्ध में जरूरत से अधिक हस्तक्षेप इन्हे पसंद नहीं , ये प्रेम संबधों में बंध कर रहना नहीं चाहते , इसलिए इनके एक से अधिक सम्बन्ध होते है |

 अंक 6:- इस अंक के व्यक्ति स्वभाव से काफी रोमांटिक होते हैं , ये अपने परिवार को हर प्रकार से खुश रखने का प्रयास करते है और ये इसमें निपुण भी होते है , ये प्यार करते है तो निभाते भी है

 अंक 7 :- ये अधिकतर समय गहन विचारो में खोएं रहते है आठ अपने जीवन साथी पर यथोचित ध्यान नहीं दे पाते फिर भी ये जीवन साथी के प्रति वफादार होते है और अपने जीवन साथी से हृदय से प्यार करते है |

 अंक 8:- ये विश्वसनीय व्यक्तित्व के स्वामी होते है | परन्तु शीघ्र ही आहत हो जाते है | छोटी छोटी बात भी इन्हे परेशान करती है , और ये आसानी से बातों को भूलते नहीं है इनका वैवाहिक जीवन संघर्ष पूर्ण होता है |ये अधिक मतभेद होने से अपने जीवन साथी से सम्बद्ध विच्छेद भी करते रहते है

 अंक 9 :- ये स्वभाव से अत्यधिक क्रोधी होती है परतु उतने ही भावुक भी होते है और अपने जीवन साथी को मानसिक व शारीरिक सहयोग पूरी दृढ़ता से देते है

Author: Dr. Arjun Shukla – Professional Tarot Reader

Dr. Arjun Shukla, a tarot expert with 10+ years’ experience, offers intuitive guidance through tarot symbolism, helping individuals find clarity, direction, and confidence in life’s challenges.