May 25, 2017 Blog

सिंह राशि

BY : STARZSPEAK

सिंह राशि

सिंह राशि का स्वामी सूर्य है, यह अग्नि तत्व की राशि हैं । इनका स्वामी सूर्य होने के कारण यह अहंकारी भी हो सकते हैं, इनमे भरपूर आत्मविश्वाश होता हैं, जो भी कार्य शुरू करते हैं उसे अंत तक पूरा करते हैं ।

सिंह राशि के व्यक्ति दिखने में सुन्दर नैन नक्श वाले होते हैं, इनका माथा चौड़ा और नाक लम्बी होती हैं, इनके बाल घने व लम्बे होते है, लम्बी कद काठी के होते है, आवाज़ बुलंद और अच्छी होती है, इनकी आँखों में एक अलग प्रकार की चमक होती हैं। सिंह राशि वाले व्यक्तिओं में पीठ और दिल की बीमारियाँ ज़्यादा होती है। धन के मामले में बहुत भाग्यशाली होते है, अपना रहन सहन अच्छा रखते है, इन्हे मेहेंगे कपडे पहनना और अच्छा खाना पसंद होता है ।

इनमे लीडरशिप क्वालिटीज़ होती है, इनमे नेता वाले गुण होते है, इन्हे नीतिया बनाना और आदेश देना अच्छा लगता है, किसी का इंटरफेरेंस इन्हे पसंद नहीं होता । किसी भी काम में इन्हे अनुशासनहीनता पसंद नहीं होती। यह धैर्यवान होते हैं, किसी भी परस्थिति का सामना आसानी से कर लेते है, इन्हे क्रोध बहुत जल्दी आता है, अपने शत्रु पे आसानी से विजय प्राप्त कर लेते हैं।

सिंह राशि के जातक भरोसेमंद और वफ़ादार होते है, हमेशा दूसरो की सहायता करने के लिए तैयार रहते है, इनका व्यक्तित्व रोबदार और आकर्षित होता है । यह अपने परिवार और परिजनों से बहुत प्रेम करते है, इनके मित्रो की संख्या अधिक होती है, अच्छे और बुरे दोनों वक़्त में अपने परिवार और मित्रो का साथ देते है । सिंह राशि के व्यक्ति उत्साहित, ऊर्जावान, महत्वकांक्षी तथा रचनात्मक होते है, यह अधिकतर राजनीति, सरकारी नौकरी, शिक्षा, मैनेजमेंट में अपना व्यवसाय बनाते है ।

सिंह राशि वालो के लिए रविवार शुभ दिन होता हैं, इनकी मित्र राशि मेष और धनु हैं, इनका शुभ रत्न रूबी हैं। इनके शुभ अंक २, ३ और ९ हैं ।