By: Sonu Sharma
सास बहु का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है जिसका नाम सुनते ही सबके मन में अजीब से एहसास आने लगते है । इस रिश्ते के जुड़ने से पहले ही महिला अपने मन में ऐसी सोच बना लेती है की सास और बहुदोनों अपने मन में एक दूसरे के लिए कड़वाहट रखते है । आज के समय में बड़ी मुश्किल से ऐसा कोई घर देखने को मिलता है जहा सास और बहुत प्यार से रहती हो और इनके बीच झगड़ा न हो । जानते है ऐसे कुछ मंत्र और उपाय जिनसे इनका झगड़ा शांत हो सकता है –
§ रसोई घर के काम करते हुए इस बात का खास ध्यान रखे की बर्तन टकराने की आवाज़ न हो ।
§ रोजाना पहली रोटी गाय के लिए निकाले और आखिरी रोटी कुत्ते के लिए रखे । गाय और कुत्ते को रोटी खिलाते वक़्त अपने मन में ये भाव रखे की आपके घर में शांति बनी रहे और तनावकम हो ।
§ प्रतिदिन तुलसी के पौधे की पूजा करे और सुबह और शाम के समय इसमें दीपक लगाए ताकि आपका और आपकी सास का झगड़ा न हो ।
§ घर में मोरपंख रखें तथा खाना बनने के बाद उसमे हल्का सा केसर डालकर सास को परोसे ।
§ सात सोमवार तक दूध का दान करें तथा शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर दूध चढ़ायें।
§ रोजाना प्रातःकाल से पहले घर में झाड़ू लगाए और सब कचरा घर से बाहर फेक दे, ऐसा करने से सारी नकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर निकल जाती है और घर में सकारात्मकता रहती है ।
§ सास को वश में करने के लिए आप नीचे लिखे हुए मंत्र का जाप करे और देखे की जल्द ही आपके और आपकी सास के बीच के लड़ाई-झगड़े बन्द हो जाएंगे । नियमित 21 दिन तक स्नान केपश्चात इस मंत्र का जाप करे ।
“अमे ज़ाला मिलेल फले तत्र प्रवेशा”