लेखक: सोनू शर्मा
हर व्यक्ति कामना करता है की उसका जीवन खुशहाल हो, उस पर लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे तथा उसे हर काम में सफलता मिले । हमारे ज्योतिष शास्त्र में ऎसेकुछ संकेत बताए गए है जिनके माध्यम से हम समझ सकते है की हमारी तंगी दूर होने वाली है और हमे अपनी परेशानियों से निजात मिलने वाली है ।
- प्रातः काल उठते ही यदि व्यक्ति को यदि मंदिर की घण्टियों की आवाज या शंख की आवाज सुनाई पड़े तो यह शुभ संकेत माना जाता है।
- यदि व्यक्ति को दिन भर में कई बार गन्ना दिखाई दे तो उसे समझ लेना चाहिए की आने वाले समय में उस व्यक्ति को धन की प्राप्ति हो सकती है ।
- यदि व्यक्ति की नजर उठते ही दही या दूध से भरे बर्तन पर जाए तो यह इस बात का सूचक है की उस व्यक्ति पर लक्ष्मी जी की कृपा होने वाली है ।
- यदि किसी व्यक्ति को लगातार कुछ दिनों तक स्वप्न में पानी, हरियाली और उल्लू दिखाई दे , तो यह इस बात को दर्शाता है की उस व्यक्ति को धनसबंधी परेशानियों से छुटकारा मिलने वाला है ।
- घर से निकलते ही यदि सफ़ेद गाय दिखाई दे तो यह बहुत शुभ माना जाता है, इससे यह समझ लेना चाहिए की आपका दिन अच्छा जाएगा औरआपको हर काम में सफलता मिलेगी ।
- यदि यात्रा पर जाते समय व्यक्ति को राइट साइड पर सांप ,बन्दर या कुत्ता दिखाई दे तो यह दर्शाता है की आपकी यात्रा सफल रहेगी और आपको यात्रामें कोई परेशानी नहीं होगी ।
- यदि आपको घर से निकलते ही कोई ऐसी महिला दिखाई जिसने लाल साड़ी पहनी हो और सोलह सिंगार किया हो तो यह बहुत ही शुभ संकेत है औरइस बात का सूचक है की तो व्यक्ति को धन सबंधी मामलो में लाभ मिल सकता है ।