June 8, 2018 Blog

आखिर क्यों एकता हर जगह नज़र आती हैं ब्लैक प्लेटफॉर्म हील में|

BY : STARZSPEAK

लेखिका: शिक्षा सिंह 

टीवी क्वीन एकता कपूर को भला कौन नहीं जानता | टीवी का हर पॉपुलर सीरियल एकता कपूर प्रोडक्शन हॉउस का ही होता है | ये कहना गलत नहीं होगा की एकता टीवी पर राज करती है और अब तो एकता फिल्मों में भी काफी सफल है | आज हम आप को बताते है एकता से जुदा ऐसा राज़ जिससे आप होंगे अंजान |


 

अपने टीवी सीरियल्स की एक्ट्रेसेस को ग्लैमरस लुक देने वाली एकता आखिर क्यों हर जगह ब्लैक प्लेटफॉर्म हील में ही नज़र आती हैं | ये बात तो जग जाहिर हैं की एकता ज्योतिष में बेहद विश्वास करती हैं | चाहे वो सीरियल के नाम हो या फिर फिल्म के नाम ,हर चीज़ के लिए एकता ज्योतिष का सहारा लेती हैं | खबरे तो यहाँ तक हैं की खुद के लुक के लिए भी वो ज्योतिष का ही सहारा लेती हैं | और जो भी उनके पर्सनल एस्ट्रोलॉजर की सलाह रहेगी वो वही करती है |

 

आपने नोटिस किया होगा की एकता जब भी आप को नज़र आती हैं चाहे वो पार्टी हो या फिल्म का प्रमोशन दोस्तों के साथ आउट डोर हो या फिर उनके सीरियल की लांचिंग हर जगह वो ब्लैक प्लेटफॉर्म हील में ही नज़र आती हैं |

 

दरअसल एकता को ऐसा करने के लिए उनके पर्सनल ज्योतिष ने ही कहा है | एक इंटरव्यू में एकता ने बताया की " ब्लैक प्लेटफॉर्म हील पहनने के पीछे कुछ कारण है"| एकता ने वो कारण तो नहीं बताया पर ये जरूर कहा की ऐसा करने के लिए उनके पर्सनल ज्योतिष ने सलाह दी है | एकता ने बताया की शुरूआती दौर में उनके गलत फैसलों की वजह से उनके कई प्रोजेक्ट्स बंद हो गए थे। इसी वजह से उनको करोड़ो का नुकसान भी झेलना पड़ा था। और इस के बाद से वो हर चीज़ अपने ज्योतिष को पूछ कर ही करती हैं |