May 28, 2018 Blog

जिन लोगों के पैर की दूरसी ऊँगली बड़ी होती है, जाने उनके स्वाभाव और भविष्य के बारे में!

BY : STARZSPEAK

लेखक: सोनू शर्मा

किसी भी व्यक्ति का स्वभाव जानना बहुत मुश्किल होता है, प्रत्येक व्यक्ति का अ­­­­­­­पना स्वभाव होता है और अपनी पसंद होती है जो एक बार मिलकर कोई नहीं जान सकता लेकिन उस व्यक्ति के पैरों की उंगलियों से उसके स्वभाव और भविष्य के बारे में पता लगाया जा सकता है। आइये आपको बताते है की आपकी पैर की उंगलियां आपके बारे में क्या कहती है।

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के पैर की दूरसी ऊँगली बड़ी होती है तथा बाकि उंगलिया छोटी होती है, ऐसे लोग योजनाएं और निति बनाने में बहुत ही सूक्ष्म होते है । शारीरिक रूप से ये लोग थोड़े कमजोर होते है लेकिन मानसिक रूप से बहुत चुस्त और सक्षम होते है । ये लोग बहुत डोमिनेटिंग होते है और अपने पार्टनर के सामने अपनी ही चलाते है । ये हर काम को बहुत प्लैनिंग और यूनिक तरीके से करते हैं, ये लोग समाज और अपने घर को अपने हिसाब से चलाना चाहते हैं और ऐसे लोग ज़्यादातर समाज सेवक, नेता, मैनेजर, अध्यक्ष होते है । यदि कोई इनके हिसाब से काम न करे तो इन्हे बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है, ये हमेशा सबपे हावी रहना पसंद करते है । जिनकी तर्जनी अंगुली अंगूठे से बड़ी होती है, ऐसे लोग किसी के अंडर काम नहीं कर सकते और ये बहुत खुले विचारो के होते है । यदि घर के किसी भी महत्वपूर्ण फैसले में इनकी सलाह न मानी जाए तो इनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है।

इसी प्रकार व्यक्ति के पैरों की आकृति का आंकलन करके उसके स्वभाव और व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है ।