November 17, 2017 Blog

सफल और सुखी जीवन के लिए अपनाए ये पॉजिटिव बाते!

BY : STARZSPEAK

लेखक: सोनू शर्मा

हर व्यक्ति को जीवन में संघर्ष करना पड़ता है लेकिन सुखी और सफल जीवन के लिए हमे अपनी जिन्दगी में कुछ अच्छी आदतें शामिल करनी चाहिए जो जीवन को सार्थक बना दे। जानते है कुछ ऐसी ही अच्छी आदते -

  • किसी भी व्यक्ति को उसकी बातो की बजाय उसके हाव-भाव से जज करे, क्योकि अक्सर लोग सोचते कुछ है और बोलते कुछ है । उनकी बातो से आप नहीं जान पाएँगे की वो आपके बारे में क्या सोचते है लेकिन उनके हाव-भाव से आप बहुत कुछ समझ जाएंगे ।

  • हर हालात में अपने आप को ढ़ालना सीखिए और हर सिचुएशन में एडजस्ट करना आना चाहिए, हर चीज़ परफेक्ट नहीं हो सकती ।

  • अपने मन में हमेशा त्याग की भावना रखे और केवल अपने हित का ध्यान न रखते हुए अपने परिवार के हित के लिए सोचे ।

  • इंसान को अपनी सोच सकारात्मक रखनी चाहिए और हमेशा पॉजिटिव सोचना चाहिए,  और दूसरो से अपना ज्ञान बाटना चाहिए, इससे व्यक्ति में कॉन्फिडेंट आता है और वो अच्छा फील करता है ।

  • नेगेटिव एनवायरनमेंट से अपने आप को दूर रखना चाहिए ।

  • अक्सर होता  है की जब कोई हमारे साथ गलत तरह से पेश आता है तो हम उसके लिए अपने मन में बदले की भावना ले आते है और परेशान होते रहते है लेकिन यदि हम अपने गुस्से पर कण्ट्रोल कर ले तो हम टेंशन से मुक्त रहेंगे ।

  • चाहे कोई व्यक्ति कैसा भी हो उसके साथ प्रेम भाव से रहना चाहिए ।