August 7, 2017 Blog

चंद्र का विभिन्न राशियों में फल!

BY : STARZSPEAK

लेखक: सोनू शर्मा

मेष राशि - मेष राशि का चन्द्रमा व्यक्ति को स्वाभिमानी, महत्वकांशी तथा साहसी बनाता है । ऐसे जातक यात्रा के शौक़ीन, आक्रामक स्वाभाव, जल्दी आवेश में आने वाले तथा क्रोधी स्वाभाव के होते है ।

वृष राशि - वृष, चन्द्रमा की उच्च राशि होने से जातक संतोषी, खाने - पीने का शौक रखने वाला होता है, इनकी रूचि गीत - संगीत में होती है तथा शरीर बलवान होता है ।

मिथुन राशि - मिथुन राशि में चन्द्रमा होने से विद्वान, अध्यन्नशील तथा व्यक्ति अच्छा वक्ता होता है । ऐसे जातक शारीरिक रूप से स्वस्थ होते है तथा युवा दिखते है ।

कर्क राशि - कर्क चन्द्रमा की अपनी राशि होने से जातक निर्मल स्वभाव वाला, परोपकारी तथा दानी होता है । ।यात्राओं में रूचि रखने के साथ - साथ धन सम्पति तथा जमीन जायदाद का मालिक होता है ।

सिंह राशि - ऐसे व्यक्ति अभिमानी तथा शान शौकत दिखाने के शौकीन होते है, पारिवारिक परम्पराओं का अच्छे से पालन करते है ।

कन्या राशि - कन्या राशि का चन्द्रमा व्यक्ति को ईमानदार, रूपवान, सबकी इज्जत करने वाला बनाता है, ये अच्छे वक्ता होते है ।

तुला राशि - ऐसे जातक मानसिक रूप से संतुष्ट, अच्छे स्वभाव वाले तथा तेज बुद्धि वाले होते है । इनका स्वास्थ प्रायः कमजोर होता है ।

वृश्चिक राशि - वृश्चिक चन्द्रमा की नीच की राशि होने से व्यक्ति झगड़ालू, कठोर स्वभाव वाला होता है, इनकी भावना क्रूर होती है ।

धनु राशि - ऐसे जातक धार्मिक विचारों वाले, बुद्धिमान, साहित्य प्रेमी, दांपत्य सुख का लाभ लेने वाले तथा पैतृक सम्पति का सुख भोगने वाले होते है ।

मकर राशि - ऐसे जातक स्वार्थी, परिवार से प्रेम करने वाले, सदाचारी तथा कला के उपासक होते है ।

कुम्भ राशि - ऐसे जातक दूरदर्शी, रहस्यमयी, विद्याओं के प्रति रूचि रखने वाले, धार्मिक तथा आध्यात्मिक रूचि के होते है ।

मीन राशि - ऐसे जातक आकर्षक व्यक्तित्व वाले, समाज में मान - प्रतिष्ठा पाने वाले, विद्वान तथा सादा जीवन व्यतीत करने वाले होते है ।