July 29, 2017 Blog

सप्ताह का कौनसा दिन किस काम के लिए शुभ होता है!

BY : STARZSPEAK

लेखक: सोनू शर्मा

ज्योतिष शास्त्र में प्रत्येक कार्य को विशेष मुहूर्त में करने का विधान है, यदि हम मुहूर्त देखकर कार्य करे तो वह विशेष फलदायी होता है । आइये जानते है की सप्ताह के सात दिन कौन से कार्य करने चाहिए -

रविवार - रविवार को स्थिर वार की संज्ञा दी गयी है इसलिए इस दिन मंत्रोपदेश यज्ञ, अनुष्ठान, राज्याभिषेक, नवीन वस्त्र धारण करना, नया वाद्य बजाना आरम्भ करना, गाय - बैल या अनाज को खरीदना या बेचना इत्यादि कार्य करना चाहिए ।

सोमवार - सोमवार को चर संज्ञा दी गयी है इसलिए इस दिन बाग बगीचे लगाना, नए आभूषण धारण करना, शंख, मोती  एवं कृषि सम्बन्धी कार्य, सौंदर्य प्रसाधन का कार्य करना शुभ है ।

मंगलवार - मंगलवार उग्र संज्ञक होने से किसी को जेल में डालना, सेना सम्बन्ध कार्य, भूमि सम्बन्धी कार्य, अग्नि, बिजली से सम्बंधित कार्य, संधि - विच्छेद करना इत्यदि कार्य करना शुभ होता है ।

बुधवार - मित्र संज्ञक होने से बैंकिंग, ज्योतिष, संपादन कार्य, मूर्ति निर्माण, संगीत कला, गणित लेखन या बौद्धिक कार्य या किसी नए व्यवसाय का प्रारम्भ करना शुभ होता है ।

गुरुवार - इस दिन धार्मिक अनुष्ठान, विद्या प्रारम्भ करना, हवन, यज्ञ, विदेश गमन, वाहन खरीदना या बेचना, औषधि का लेन देन तथा लकड़ी का कार्य कर सकते है ।

शुक्रवार - शुक्रवार को कला - संगीत, नृत्य, गायन, अदाकारी, गीता की रचना, सुगन्धित पदार्थो का व्यवसाय, सौंदर्य सम्बंधित कार्य, कृषि कार्य इत्यादि शुभ होते है ।

शनिवार - इस दिन तकनिकी ज्ञान, लोहे का व्यवसाय, मशीनरी, चमड़ा, सीमेंट, तेल, पेट्रोलियम, नया वाहन चलना शुरू करना, भूमि सम्बन्धी कार्य इत्यादि करना शुभ रहता है ।