August 11, 2021 Blog

Ganesh Chaturthi 2021-Ganpati Aarti-Puja Vidhi

BY : Neha Jain – Cultural & Festival Content Writer

Table of Content

Ganesh Chaturthi September 2021: भारत में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार गणेश चतुर्थी 10 सितंबर को मनाई जाएगी। 11 दिनों तक चलने वाली यह पूजा 21 सितंबर को समाप्त होगी। गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की पूजा की जाती है।गणेश चतुर्थी महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश में प्रमुखता से मनाई जाती है।गणेश चतुर्थी पर बहुत से लोग भगवान गणेश की मूर्ति को अपने घरों में स्थापित करते हैं और उसकी पूजा करते हैं। रतजगा, भगवान गणेश के भजन, अखंड दीपक और पूजा-पाठ गणेश चतुर्थी तक चलते हैं। अनंत चतुर्दशी पर, भगवान गणेश को विदाई दी जाती है।इसके साथ ही यह भी प्रार्थना की जाती है कि हे गणपति बप्पा अगले साल की शुरुआत में आएं।कुछ लोग गणेश चतुर्थी का पर्व दो दिन और कोई दस दिन तक मनाते हैं। इसे गणेश महोत्सव भी कहते हैं।

गणेश पूजा विधि -
संकष्टी चतुर्थी तिथि को प्रात: स्नान के बाद व्रत का संकल्प लें और पूजा प्रारंभ करें। भगवान गणेश को फल, मिठाई, दूर्वा जड़ी बूटी, पंच मेवा आदि चढ़ाएं और मोदक का भोग लगाएं।संकष्टी चतुर्थी का व्रत प्रात: सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय के समय तक किया जाता है। 


गणेश जी की आरती -

Ganpati Aarti


जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।।
एकदंत, दयावन्त, चार भुजाधारी,
माथे सिन्दूर सोहे, मूस की सवारी।
पान चढ़े, फूल चढ़े और चढ़े मेवा,
लड्डुअन का भोग लगे, सन्त करें सेवा।।
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश, देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।।

अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया,
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया।
'सूर' श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा।।
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।

दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी।
कामना को पूर्ण करो जय बलिहारी।
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।।



Also, visit: Diwali Pooja
                यह 7 मंत्र बड़ी से बड़ी मुसीबत में भी करेंगे आपकी और आपके परिवार की रक्षा 
Author: Neha Jain – Cultural & Festival Content Writer

Neha Jain is a festival writer with 7+ years’ experience explaining Indian rituals, traditions, and their cultural meaning, making complex customs accessible and engaging for today’s modern readers.