June 8, 2017 Blog

ज्योतिष के अनुसार रात में जन्मे लोगों का स्वभाव !

BY : STARZSPEAK

लेखक: सोनू शर्मा

ज्योतिष के अनुसार रात में जन्मे लोगों का स्वभाव !

किसी व्यक्ति का जन्म किस जगह और किस समय हुआ है, उससे उस व्यक्ति का स्वभाव जाना जा सकता है ।आइए जानते है की जिन लोगों का जन्म रात में होता है, वे कैसे होते है ।

१) रात में पैदा होने वाले व्यक्ति दिन में पैदा होने वाले व्यक्ति के मुकाबले में बहुत सोच विचार करने वाले, बहुत रचनात्मक होते है ।

२) ये लोग बहुत बुद्धिमान होते है, किसी भी काम को सफतला से पूरा करने में और किसी भी समस्या को हल करने में निपुण होते है ।

३) रात में जन्मे व्यक्ति सतर्क और सावधान रहते है और अपने चारों ओर घटित होने वाली महत्वपूर्ण बातों पर पैनी नजर रखते है ।

४) इनकी सोच सकारात्मक होती है और अगर ये किसी की आलोचना भी करते है तो उसके भले के लिए ही करते है ।

५) रात में पैदा होने वाले लोगों को संगीत सुनना बहुत पसंद होता है और ये बहुत कम बोलना पसंद करते है ।

६) इन लोगों में भरपूर आत्मविश्वास होता है, जो भी कार्य करते है बहुत एकाग्रता से करते है ।

७) दुसरे लोगों के मुकाबले ये बहुत सुस्त और जिद्दी होते है ।

८) ये बहुत खुशमिजाज होते है इसीलिए इनके मित्र जल्दी बन जाते है और इनके मित्रों की संख्या अधिक होती है, ये बहुतभावुक यानि इमोशनल होते है इसलिए इनका अपनी माँ के प्रति बहुत प्रेम होता है ।

 ९) रात में पैदा होने वाले व्यक्ति दिन की अपेक्षा रात के समय ज़्यादा एनर्जेटिक और एक्टिव होते है ।

१०) ये लोग बहुत निडर होते है और किसी भी जोखिम या चेलेंजिंग काम को करने से ये घबराते नहीं है ।