June 8, 2017 Blog

हस्त रेखा से कैसे जाने व्यक्ति का भविष्य !

BY : STARZSPEAK

लेखक: सोनू शर्मा

हस्त रेखा से कैसे जाने व्यक्ति का भविष्य !

हस्त रेखा शास्त्र से हम अपनी हथेलियों की रेखाओं को देखकर बहुत कुछ जान सकते है । रेखाओं से माध्यम से हम  जान सकते है की व्यक्ति का भविष्य कैसा होगा ।

- यदि किसी व्यक्ति की हथेलियां गहरी हों तो यह इस बात का संकेत है की वो व्यक्ति बहुत धनी होगा ।

- यदि किसी व्यक्ति की हथेली में बुध पर्वत पर एक छोटा सा त्रिभुज है तो यह इस बात का सूचक है की वह व्यक्ति किसी उच्च पद पे काम करता होगा ।

- जिस व्यक्ति के अच्छे साफ़ सुधरे नाख़ून है और उनपर कोई कालापन नहीं है, तो उस व्यक्ति का स्वास्थ अच्छा रहता है ।

- दोनों हथेलिओं में यदि हृदय रेखा कमजोर और धुंधली हो तो व्यक्ति आलसी होता है।

- यदि भाग्य रेखा के पास जोड़ का निशान हो तो उस व्यक्ति को अपने जीवन में बहुत दुखों और परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।

- जिस व्यक्ति की सबसे छोटी उंगली टेड़ी-मेड़ी होती है वह व्यक्ति कोई भी कार्य करने में या निर्णय लेने में बहुत जल्दबाजी करता है।

- जिस व्यक्ति की दोनों हथेलिओं में दोनों मंगल पर्वत दबे हुए होते है वो व्यक्ति अपने जीवन में कोई भी अचीवमेंट प्राप्त नहीं कर पाता और इनकी जिंदगी में कोई लक्ष्य नहीं होता ।

- जिस व्यक्ति की भाग्य और चन्द्र रेखा एक साथ शनि पर्वत तक जाती है वो लोग बहुत धनवान होते है और उनके कभी भी आर्थिक अभाव नहीं होता ।

- जिन लोगों का अंगूठा छोटा और मोटा होता है उन्हें बहुत जल्दी गुस्सा आता है, ऐसे लोग दिमाग से नहीं बल्कि दिल से ज़्यादा काम करते है ।