June 7, 2017 Blog

जानिए सपनों के माध्यम से मिलने वाले संकेत!

BY : STARZSPEAK

लेखक: सोनू शर्मा

जानिए सपनों के माध्यम से मिलने वाले संकेत !

स्वप्न ज्योतिष के हिसाब से हमे दिखाई देने वाले सपनों का कुछ न कुछ मतलब होता है, वह शुभ, अशुभ भी हो सकता है या फिर किसी बात का संकेत भी हो सकता है ।

यदि आपको सपने में सफ़ेद कबूतर दिखाई दे तो यह इस बात का संकेत है की आपको विदेश में सम्मान मिलेगा ।

यदि आप सपने में खुद के हाथ कटे हुए देखे तो किसी नजदीक के व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है ।

अगर कोई अपने नाख़ून बढ़ते हुए देखे तो यह धन सम्पति या सम्मान मिलने का सूचक है ।

सपने में सूखा हुआ बगीचा दिखाई दे तो व्यक्ति के जीवन में भयंकर दुख आ सकते है ।

यदि व्यक्ति को दिखाई दे की वह रोटी खा रहा है तो उसका रोग जल्दी समाप्त हो जाता है।

अगर सपने में आप खुद को उड़ता हुआ देखे तो समज लीजिये की आपको किसी परेशानी से निजात मिलेगी ।

सपने में आप शेर को खुद से लड़ता हुआ देखे, तो यह दर्शाता है की आप अपने शत्रु पर विजय प्राप्त करेंगे । चहचहाने वाले पक्षियों को देखने से जल्दी ही संतान की प्राप्ति हो सकती है ।

स्वप्न में तांबा दिखे तो व्यक्ति को गुप्त रहस्य का पता चलता है ।

यदि स्वप्न में आपको पहाड़ हिलता हुआ दिखे तो यह इस बात का संकेत है की कोई महामारी फैल सकती है ।अगर आपको अपना दांत टुटा हुआ दिखाई दे तो इसका मतलब है की आपके जीवन में परेशानियाँ बढ़ सकती है ।

यदि किसी को स्वप्न में दरवाजा बंद दिखाई दे तो समझना चाहिए की व्यक्ति को धन की हानि हो सकती है । अगर आपको सपने में चंद्रग्रहण दिखाई दे तो यह किसी बीमारी के होने की सूचना है।