May 31, 2017 Blog

शरीर के अंगो पर तिल होने का मतलब!

BY : STARZSPEAK

लेखक: सोनू शर्मा

शास्त्रों में शरीर पर तिल होने के शुभ - अशुभ फल होने की बहुत सारी मान्यताए प्रचलित है,व्यक्ति के शरीर के किसी अंग पर तिल होने से उस व्यक्ति के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है।

  • यदि आपकी नाक के दाई ओर तिल है तो ऐसी व्यक्ति भाग्यशाली होते है ओर कम मेहनत करने पर भी आपको लाभ होता है।
  • अनामिका ऊँगली के मध्य में तिल है तो व्यक्ति धनवान तथा यशस्वी होता है।
  • पैर के अंगूठे पर तिल हो तो ऐसी व्यक्ति को हर काम में सफलता मिलती है।
  • तर्जनी ऊँगली पर तिल हो तो ऐसा व्यक्ति धनवान होता है पर उन्हें शत्रु बहुत परेशान करते है।
  • जिस व्यक्ति की नाभि के नीचे तिल होता है, उस व्यक्ति को धन की कभी भी कमी नहीं होती।
  • दोनों  भोहों के बीच तिल होना बहुत शुभ माना जाता है तथा यह सफल दाम्पत्य जीवन की निशानी माना जाता है ।
  • जिस व्यक्ति के नाक के बाएं तरफ़ तिल होता तो ऎसे व्यक्ति को जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ता है ओर उनके हर काम में अड़चने आती है।
  • यदि ठोड़ी पर तिल हो तो जीवन में धन का अभाव कभी नहीं होता ओर सब सुख प्राप्त होते है।
  • यदि आँख के पास तिल हो तो ऐसा व्यक्ति ऊंचे विचारों वाला होता है, भावुक होता है ओर सबका भला सोचने वाला होता है।
  • दाँए गाल पर तिल धनवान होने का सूचक है।
  • जिस व्यक्ति के दाँए कान के सामने की तरफ़ तिल होता तो ऎसे व्यक्ति बहुत छोटी उम्र में ही धनवान बन जाते है ओर ऎसे व्यक्तिओं को सुन्दर जीवन साथी मिलता है।
  • यदि किसी व्यक्ति के होठ पर तिल हो तो ऎसे व्यक्ति हमेशा वासना वाली बाते करते है ओर हमेशा कही खोये रहते है।