July 5, 2019 Blog

अगर शनि भारी है तो अपनाए यह उपाय

BY : STARZSPEAK

शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता हैये अन्याय को बिलकुल भी सहन नहीं करते हैंकभी-कभी छोटी-मोटी गलतियों की वजह से भी शनि का प्रकोपआपके जीवन में कहर बनकर सामने आ सकता हैइसलिए उचित यही होगा कि आप हर मुमकिन प्रयास करें जिससे शनि देव की अच्छी दृष्टि आपके घर परिवार पर बनी रहेअगर आप शनि के कुदृष्टि के शिकार हो चुके हैं तो हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप आसानी से शनि प्रकोप से खुदकी रक्षा कर सकेंगे

  • सरसों का तेल बहाएँ

शनि दोष से पीड़ित व्यक्ति कांच की एक साफ़ शीशी में तेल भरकर हर शनिवार नदीं में प्रवाहित कर देंअगर आप यह उपाय 7 शनिवार तक अपना लेते हैं तो इससे आपके राशि पर चल रहे शनि दोष का निवारण हो जाता है

  • छाया दान करें

छाया दान शनि प्रकोप को दूर करने का सबसे बढ़िया उपाय हैइसके खातिर आप किसी कटोरे में एक पाव तेल भरकर तेल पर अपना चेहरा देखेंअब इस तेल को शनि देव की मूर्ति में शनिवार के दिन चढ़ा देंइससे आपके ऊपर से शनि के सारे दोष दूर हो जाएंगे

  • बजरंगबली की पूजा

शनि देव और बजरंगबली का सम्बन्ध सदियों से चला आ रहा है और अगर आप शनिवार या मंगलवार के दिन बजरंगबली को चमेली का तेल चढ़ाते हैं और साथमें उनकी आराधना करते हैं तो इससे शनि की कुदृष्टि दूर होती है और आपके जीवन के कई बंद द्वार का प्रवेश चालू हो जाता है

  • रोटी खिलाएं

शनिवार के दिन काले कुत्ते या काली गाय को रोटी खिलाने से भी शनि देव प्रसन्न होते हैं और शनि दोष से मुक्ति मिलती है


  • पीपल की नीचे तेल जलाएं

पीपल के वृक्ष के नीचे लगातार 41 दिन तक सरसों के तेल का दीपक जलाने से भी शनि दोष से निवारण होता हैभगवान वासुदेव शनि के प्रकोप को कम करने केलिए जाने जाते हैंअगर आप हर शनिवार पीपल के वृक्ष को स्नान कराते हैं तो इससे भी आपके ऊपर से शनि की काली छाया दूर होगीइतना ही नहीं यह उपायअपनाने से आपकी सभी मनोकामनाएं भी पूरी होंगी


  • आटे से निर्मित पुआ

मीठा गुण और आटे से निर्मित पुआ बनाकर, हर शनिवार शनि देव की मंदिर में उनकी प्रतिमा के ऊपर चढ़ाने से शनि प्रकोप दूर होता हैइससे शनि देव प्रसन्नहो जाते हैं जिससे शनि की कुदृष्टि दूर होती है


  • नीलकंठ का पुष्प

नीला रंग शनि देव का लोकप्रिय रंग हैअगर आप हर शनिवार या नियमित रूप से शनि देव की प्रतिमा के ऊपर नीलकंठ पुष्प से निर्मित हार चढ़ाते हैं तो इससेशनि देव आपके ऊपर बहुत प्रसन्न होंगे और आपके ऊपर अपनी अच्छी दृष्टि बनाए रखेंगेइसके अलावा आप नीले रंग का वस्त्र धारण करें


  • मदार का फूल चढ़ाए

मदार का फूल शनि देव को बहुत पसंद हैअगर आप हर शनिवार शनि देव के ऊपर मदार का फूल या मदार का फल चढ़ाते हैं तो इससे शनि देव की अनुकम्पा आपके ऊपर बनी रहेगीसाथ ही अगर आप शनि देव के कुदृष्टि से पीड़ित हैं तो लाभ मिलेगा

इस तरह से इन उपाय की मदद से आप शनि देव को प्रसन्न कर अपने ऊपर से उनकी कुदृष्टि हटाने का प्रयास कर सकते हैंअगर आप यह उपाय नियमित रूपसे बताए गए समय तक अपनाते हैं तो आपको इनसे जरूर लाभ मिलेगा