May 22, 2017 Blog

आपके नाखून के आकार (Nail Shape) के अनुसार आपका व्यक्तिव-

BY : STARZSPEAK

लेखिका: रजनीशा शर्मा

आपके नाखून के आकार (Nail Shape) के अनुसार आपका व्यक्तिव

ज्योतिष शास्त्र में अनेक प्रकार की विधाये विध्यमान हैं । जिनके अनुसार आपकी जीवनशैली , कार्यशैली एवं व्यवहार को विभिन्न आयामों के अनुसार परिभाषित किया गया है । ज्योतिष के अनुसार आपके नाखून का आकार एवं दिखावा आपके व्यक्तित्व को कुछ इस तरह दर्शाता है -

१. छोटे एवं पीली रंगत लिए हुए नाखूनों वाले व्यक्ति विश्वाश के योग्य नहीं होते , ये स्वभाव से धोखेबाज एवं अहंकारी होते है

२. ऐसे व्यक्ति जिनके नाखूनों का आकार गोल होता है वे सशक्त विचारों वाले होते है । वे अपने कार्यों में त्वरित निर्णय लेने की क्षमता रखते है ।

३. पतले एवं लम्बे नाखूनों वाले व्यक्ति सदैव कार्यों में नुक्सान ही उठाते है | ये जल्दी ही बुरी संगति में फंस जाते है । इनके बुरे स्वभाव एवं नशे की लत के कारन इनसे सम्बंधित व्यक्ति इनसे दुखी रहते है ।

४. छोटे नाखून वाले व्यक्ति असभ्य व स्वार्थी होते है । ये दूसरो को धोखा देने में भी नहीं हिचकिचाते है एवं दूसरों पे व्यर्थ टिप्पड़ी करना इनका स्वभाव होता है ।

५. कठोर नाखून वाले व्यक्ति स्वभाव से जिद्दी झगड़ालू प्रवित्ति के व लापरवाह होते है ।

६. चौड़े नाखून वाले व्यक्ति उन्नतिशील व कर्त्वनिष्ठ होते है ।

७. ऐसे व्यक्ति जिनके नाखून टेढ़े , असमान्य अथवा जिनके नाखूनों पर धब्बे हो , वे व्यक्ति हिंसक व आपराधिक प्रवृत्ति के होते है । ऐसे लोग सजा भी प्राप्त करते है