May 23, 2018 Blog

क्या आप जानते है की आपके पूर्वज क्यों आते है आपके स्वप्न में!

BY : STARZSPEAK

लेखिका : रजनीशा शर्मा

भारत के अनमोल ज्ञान के खजाने में स्वप्नों के अर्थ जानने की इच्छा और कोशिश प्राचीन समय से ही की जाती रही है | भारत में स्वप्न विचार अर्थात उनके अर्थो को जानने की कोशिश की जाती रही है | आइये जानते है की जब हमारे पूर्वज हमारे स्वप्न में आते है तो उसका क्या अर्थ होता है -

1 - हमारे पूर्वजो का स्वप्न में आना सर्वप्रथम हमारे सुख और दुःख से जुड़ा होता है | यदि घर में कोई खुशखबरी आने वाली होती है तब भी वे हमारे स्वप्न में आकर हमे खुश होने का आभास करते है | जैसे यदि घर में किसी नए जीवन के आने की ख़ुशी या बहुत समय से कोई रुका हुआ कार्य पूर्ण होने वाला हो या विवाह  आदि |


2 - हमारे पूर्वज हमे खुशियों की ही नहीं आने वाले संकटो की भी पूर्व सूचना देते है | वे आने वाले किसी बड़े संकट से हमे समय से पहले ही आगाह कर देते है | किसी भी बड़े विघ्न को वे हमे पहले ही बता देते है |


3 - यदि किसी ऐसे व्यक्ति की मृत्यु हो जिसे आपसे बहुत स्नेह हो तो वे आपको लम्बी अवधि तक प्रेम के कारण स्वप्न में दिखाई देते है | ये स्वप्न मृत व्यक्ति और आपके मन के मध्य जुड़ाव का भी परिणाम होता है | स्नेहवश  वृद्ध मृत व्यक्ति अपनी सन्तानो को आशीष प्रदान करने उनके स्वप्न में आते है |


4 - जीवन में साथ निभाने वाले लोग अक्सर स्वप्न में आते रहते है | वे मृत्यु के पश्चात भी  आपके सुख दुःख से जुड़े रहते है और आपको आपकी परेशानियों हल बताते है | यदि आप भी उस व्यक्ति से उतना ही जुड़े होते है तो उसकी बातो और इशारो को आसानी से समझ जाते है जो आपके जीवन में घटने वाली घटनाओ से आपको सावधान करते है |


5 - यदि आपका कोई प्रियजन आपके स्वप्न में आये तो वह कई बार आपके जीवन को सकारात्मक और भावनात्मक बदलाव देता है | कई बार बड़ी से बड़ी समस्याओ से मुक्ति मिल जाती है | जैसे कोई पुरानी बीमारी या कोई भय जो आपको परेशान  करता हो और आपके  जीवन की दिशा और दशा दोनोही बदल जाती है |


6 - कई बार यदि कोई नई बहु घर में आती है तब उसे आशीष देने भी उस घर के पूर्वज स्वप्न में आते है आप भयभीत होने के बजाय स्वप्न में ही यदि उनका स्वगत करे तो नवजीवन की खुशिया कई गुना बढ़ जाती है |