May 21, 2018 Blog

इन 3 राशियों के हाथ में लिखा होता है राजयोग, पैदा होते ही लिखवाकर लाते हैं अच्छी किस्मत!

BY : STARZSPEAK

लेखक: सोनू शर्मा


जीवन में सफल होने के लिए हर किसी को कड़ी मेहनत करनी ही पड़ती है। इनमे से कुछ लोग ऐसे होते है जिन्हे जीवन यापन के बेसिक साधन जुटाने के लिए कड़ी मेहनत करने के बावजूद सफलता हासिल नहीं होते वही दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे होते है जिन्हे बिना कोई मेहनत किए सफलता का स्वाद चखने को मिलता है । इन लोगो की किस्मत बहुत अच्छी होती है जिसकी वजह से ये सफलता की उंचाइयों को छू लेते है ।  हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार ऐसी ३ राशियां बताई गई है जिनके जातक कुंडली में राजयोग लेकर पैदा होते है –

कुंभ राशि - कुंभ राशि के जातक दिखने में सख्त होते है पर ये अंदर से नरम ओर शांत स्वाभाव के होते है । ये बहुत ही डेरिंग और कॉंफिडेंट होते है, इन्हे जो सही लगता है ये उसके लिए स्टैंड लेने से ये कतराते नहीं है । इनकी किस्मत में राजयोग होता है जिसकी वजह से कम मेहनत करने पर भी इन्हे अच्छे परिणाम प्राप्त होते है ।

तुला राशि - तुला राशि के जातक बहुत क्रिएटिव और इनोवेटिव होते है और ये अपनी इसी खूबी के लिए जाने जाते है । ये बहुत ही बोल्ड और एडवेंचर पसंद होते है, इन्हे रिस्क लेना पसंद होता है और जो पाना चाहते है उसे हासिल करके ही रहते है । इनकी किस्मत भी हमेशा इनका साथ देती है और थोड़ा सा एफर्ट करने पर भी ये आसानी से कामयाबी हासिल कर लेते है और इनके जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती ।

सिंह राशि - सिंह राशि के जातक बहुत बैलेंस्ड और पॉजिटिव होते है, इनकी अलग ही एक पहचान होती है । ये लोग बहुत निडर और सरल स्वाभाव के होते है लेकिन यदि कोई इन्हे परेशान करता है तो ये उस व्यक्ति का जीना हराम कर देते है ।