November 2023 Shubh Vivah Muhurat: देवउठनी एकादशी हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है। तदनुसार, इस वर्ष देवउठनी एकादशी 23 नवंबर को है। पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 22 नवंबर को रात 11.03 बजे शुरू होगी और अगले दिन यानी 23 नवंबर को सुबह 09.01 बजे समाप्त होगी.s
November 2023 Shubh Vivah Muhurat: सनातन धर्म में विवाह को एक पवित्र संस्कार माना जाता है। विवाह का मुहूर्त ज्योतिषीय पंचांग देखकर और कुंडली मिलान करके निकाला जाता है। शास्त्रों में बताया गया है कि शुभ समय - Muhurat पर विवाह करने से वर-वधू को सौभाग्य की प्राप्ति होती है। साथ ही उनका वैवाहिक जीवन सुखी रहता है। इसलिए शादी तय करते समय तारीख का खास ध्यान रखा जाता है। फिलहाल चातुर्मास चल रहा है. इस दौरान विवाह समेत कोई भी शुभ कार्य वर्जित होता है। वहीं कार्तिक माह में देवउठनी एकादशी की तिथि से ही विवाह समारोह शुरू हो जाता है. आइए जानते हैं नवंबर माह में विवाह मुहूर्त की तारीखें-.png)
देवउठनी एकादशी हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि - Muhurat को मनाई जाती है। तदनुसार, इस वर्ष देवउठनी एकादशी 23 नवंबर को है। इसके अगले दिन यानी 24 नवंबर को तुलसी विवाह है। पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 22 नवंबर को रात 11:03 बजे से शुरू होगी और अगले दिन यानी 23 नवंबर को सुबह 09:01 बजे समाप्त होगी. इस दिन से विवाह संस्कार प्रारम्भ हो जाता है।
नवंबर माह का आखिरी लग्न यानि विवाह का मुहूर्त 29 नवंबर को है। इस दिन तिथि द्वितीया है. वहीं, नक्षत्र मृगशिरा है. इसके बाद दिसंबर माह में विवाह का मुहूर्त है। हालाँकि, स्थानीय तिथि भिन्न हो सकती है। इसके लिए विवाह - Muhurat की तारीख और लग्न निर्धारित करने के लिए स्थानीय पंडित से सलाह जरूर लें।
यह भी पढ़ें - छठ पूजा 2023 Chhath Puja 2023: पूजा विधि, तिथि और समय
Diksha Kaushal is a marriage astrologer with 10+ years’ expertise in compatibility, birth-chart analysis, and numerology, guiding couples toward stronger, harmonious, and long-lasting relationships.