October 9, 2023 Blog

November 2023 Vivah Muhurat: नवंबर महीने में 5 दिन बजेगी शहनाई, नोट करें विवाह मुहूर्त, तिथि एवं नक्षत्र संयोग

BY : STARZSPEAK

November 2023 Shubh Vivah Muhurat: देवउठनी एकादशी हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है। तदनुसार, इस वर्ष देवउठनी एकादशी 23 नवंबर को है। पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 22 नवंबर को रात 11.03 बजे शुरू होगी और अगले दिन यानी 23 नवंबर को सुबह 09.01 बजे समाप्त होगी.s

November 2023 Shubh Vivah Muhurat: सनातन धर्म में विवाह को एक पवित्र संस्कार माना जाता है। विवाह का मुहूर्त ज्योतिषीय पंचांग देखकर और कुंडली मिलान करके निकाला जाता है। शास्त्रों में बताया गया है कि शुभ समय - Muhurat पर विवाह करने से वर-वधू को सौभाग्य की प्राप्ति होती है। साथ ही उनका वैवाहिक जीवन सुखी रहता है। इसलिए शादी तय करते समय तारीख का खास ध्यान रखा जाता है। फिलहाल चातुर्मास चल रहा है. इस दौरान विवाह समेत कोई भी शुभ कार्य वर्जित होता है। वहीं कार्तिक माह में देवउठनी एकादशी की तिथि से ही विवाह समारोह शुरू हो जाता है. आइए जानते हैं नवंबर माह में विवाह मुहूर्त की तारीखें-

यह भी पढ़ें - Diwali 2023 Date: किस दिन है दिवाली? यहां जानें 5 दिन के दीपोत्सव पर्व की महत्वपूर्ण तिथियां

Muhurat
कब है देवउठनी एकादशी?

देवउठनी एकादशी हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि - Muhurat को मनाई जाती है। तदनुसार, इस वर्ष देवउठनी एकादशी 23 नवंबर को है। इसके अगले दिन यानी 24 नवंबर को तुलसी विवाह है। पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 22 नवंबर को रात 11:03 बजे से शुरू होगी और अगले दिन यानी 23 नवंबर को सुबह 09:01 बजे समाप्त होगी. इस दिन से विवाह संस्कार प्रारम्भ हो जाता है।

नवंबर माह विवाह मुहूर्त
  • 23 नवंबर को विवाह मुहूर्त है। इस दिन रेवती नक्षत्र है। वहीं, संध्याकाल में द्वादशी तिथि है।
  • 24 नवंबर को विवाह मुहूर्त - Muhurat है। इस दिन तुलसी विवाह भी है। अतः यह दिन बेहद शुभ है। इस दिन विवाह तय कर सकते हैं। हालांकि, कुंडली मिलान कर तिथि निर्धारित करना श्रेष्ठकर होता है।
  • 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है। ज्योतिषियों की मानें तो पूर्णिमा तिथि विवाह हेतु उत्तम मानी जाती है। इस दिन रोहिणी नक्षत्र है।
  • 28 नवंबर को भी विवाह मुहूर्त है। इस दिन मंगलवार है। शास्त्रों में मंगलवार के दिन विवाह करना वर्जित है। अतः तिथि निर्धारण से पहले स्थानीय पंडित से अवश्य सलाह लें।

नवंबर माह का आखिरी लग्न यानि विवाह का मुहूर्त 29 नवंबर को है। इस दिन तिथि द्वितीया है. वहीं, नक्षत्र मृगशिरा है. इसके बाद दिसंबर माह में विवाह का मुहूर्त है। हालाँकि, स्थानीय तिथि भिन्न हो सकती है। इसके लिए विवाह - Muhurat की तारीख और लग्न निर्धारित करने के लिए स्थानीय पंडित से सलाह जरूर लें।

यह भी पढ़ें - छठ पूजा 2023 Chhath Puja 2023: पूजा विधि, तिथि और समय