December 19, 2017 Blog

ग्रहो से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य!

BY : STARZSPEAK

Table of Content

लेखक: सोनू शर्मा

हमारे सौरमंडल में सूर्य तथा अन्य ग्रह, चन्द्रमा, क्षुद्रग्रह, उल्कापिंड, धूमकेतु और आंतरिक ग्रह आते है । ये सभी अपने ऑर्बिट पर परिक्रमा करते है । जानते है इन ग्रहो से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बाते –

  • सौरमंडल के आंतरिक ग्रहो में बुध सबसे तेज घूमने वाला होता है, सबसे छोटा व सूर्य से सबसे निकट होता है , सौरमंडल में ८ ग्रह होते है ।

  • शुक्र ग्रह की विशेषता है की ये  पूरब से पश्चिम की ओर घूमता है तथा मंडल का सबसे गरम ग्रह है ओर इसका तापमान रात और दिन में एक बना रहता है ।

  • बुध ग्रह सूर्य ग्रह की एक परिक्रमा लेने में लगभघ 88 दिन लेता है ।

  • सूर्य के सबसे निकट रहने से बुध का तापमान सर्वाधिक होता है।

  • बुध ग्रह के बाद सूर्य के सबसे निकट ग्रह तथा पृथ्वी से सबसे नजदीक ग्रह शुक्र ग्रह है।

  • पृथ्वी सौरमंडल का एक मात्र ऐसा ग्रह है  जहा पर जीवन है।

  • मंगल ग्रह की मिटटी में आयरन ऑक्साइड होता है जिससे मंगल ग्रह का रंग लाल दिखता है ओर इसीलिए इसे “लाल ग्रह” भी कहते है।

  • बृहस्पति ग्रह का नाम रोमन देवताओं के शासन के नाम पर पड़ा था ओर यह सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है ।

  • बृहस्पति के बाद शनि ग्रह सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है और यह ग्रह रात में पीले प्रकाश के जैसा दिखाई देता है।

  • नेप्टून ग्रह में बर्फ़ की मात्रा अधिक होने है इसे बर्फ-दानव भी कहा जाता है ।