October 24, 2017 Blog

जगन्नाथ पुरी मंदिर से जुड़े आश्चर्यजनक तथ्य!

BY : STARZSPEAK

Table of Content

लेखक: सोनू शर्मा

जगन्नाथ पुरी हिन्दुओं के सात पवित्र स्थानों में से एक है, यह उड़ीसा राज्य में समुद्र के किनारे बसा हुआ है । जगन्नाथ पुरी मंदिर अन्य मंदिरो से भिन्न है, जानते है इसकी अपनी कुछ अलग विशेषताएँ –

  • जगन्नाथ पुरी के मंदिर में अन्न का भंडार हमेशा भरा रहता है, यहाँ पर हजारों से लेकर बीस लाख लोग भी भोजन करे तो कभी भोजन समाप्त नहीं होता ।

  • अक्सर मंदिर के ऊपर पक्षी बैठे रहते है तथा उसके ऊपर से पक्षी उड़ते रहते है लेकिन जगन्नाथ पुरी के मंदिर पर कभी पक्षी नहीं बैठते तथा इसके ऊपर से पक्षी उड़ते भी नहीं है ।

  • यह ऐसा अनोखा मंदिर है जहाँ पर ध्वजा रोज बदली जाती है, ऐसी मान्यता है की यदि एक दिन के लिए भी ध्वजा नहीं बदली जाएगी तो यह मंदिर 18 वर्षो के लिए बंद हो जाएगा । इसकी एक विशेषता यह भी है की इसकी ध्वजा हमेशा विपरीत दिशा में लहराती है ।

  • इस मंदिर के गुंबद की छाया किसी भी समय जमीन पर दिखाई नहीं पड़ती और इसके ऊपर लगा सुदर्शन चक्र कही से भी देखने पर सामने की तरफ ही दिखाई देता है ।

  • इस मंदिर में सात बर्तन एक दूसरे के ऊपर रखकर भोजन बनाया जाता है, भोजन हमेशा लकड़ी जलाकर ही बनाया जाता है लेकिन विशेषता यह है की भोजन पहले सबसे ऊपर के बर्तन पर पकता है ।

  • इस मंदिर की विशेषता यह भी है की मंदिर के बाहर लहरों की आवाज़ कानों में पड़ती है लेकिन मंदिर के सिंहद्वार में प्रवेश करते ही लहरों की आवाज नहीं सुनाई पड़ती ।