April 3, 2025 Blog

Pradosh Vrat 2025 List : इस साल में कब कब रखा जायेगा प्रदोष तथा क्या है इसके नियम

BY : STARZSPEAK

Pradosh Vrat 2025 List: प्रदोष व्रत हिंदू धर्म में अत्यंत शुभ माना जाता है और हर महीने की त्रयोदशी तिथि को भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष कृपा पाने के लिए रखा जाता है। इस व्रत को करने से व्यक्ति के सभी कष्टों का निवारण होता है, सुख-समृद्धि बढ़ती है, और जीवन में शांति एवं स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है।

प्रदोष व्रत की पूजा विधि (Puja Vidhi Of Pradosh Vrat)

इस दिन भक्त विशेष रूप से भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं और कुछ शुभ परंपराओं का पालन करते हैं, जैसे:

शिवलिंग का जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक

बिल्व पत्र, पुष्प और अन्य पूजन सामग्री अर्पित करना

धूप-दीप जलाकर शिव मंत्रों का जाप करना

शिव चालीसा और महा मृत्युंजय मंत्र का पाठ करना

2025 में प्रदोष व्रत की तिथियां (Pradosh Vrat 2025 Dates)

साल 2025 में प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat 2025 List) जनवरी से दिसंबर तक हर माह की त्रयोदशी तिथि पर रखा जाएगा। कभी-कभी यदि द्वादशी तिथि में प्रदोष काल आ जाए, तो उस दिन व्रत करना भी शुभ माना जाता है।

अगर आप 2025 में प्रदोष व्रत के शुभ मुहूर्त और सही तिथियों की पूरी जानकारी चाहते हैं, तो ज्योतिर्विद से जानें कि किस दिन कौन-सा प्रदोष व्रत रखने से आपको अधिक लाभ मिलेगा। भगवान शिव की कृपा पाने के लिए इस व्रत को पूरी श्रद्धा और नियमों के साथ करें और अपने जीवन को सुख-समृद्धि से भरें।

pradosh vrat 2025 list


यह भी पढ़ें -
 Sawan 2025 :कब से शुरू हो रहा है सावन माह तथा क्या है सोमवार व्रत तिथियां


जनवरी से अप्रैल 2025 (Pradosh Vrat January 2025 To April 2025)

प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा की जाती है। इस दिन शिवलिंग का जलाभिषेक करने, शिव मंत्रों का जाप करने और श्रद्धा से व्रत रखने से शुभ फल प्राप्त होते हैं।

साल 2025 में, जनवरी से अप्रैल तक अलग-अलग प्रदोष व्रत पड़ेंगे। इस वर्ष का पहला प्रदोष व्रत 11 जनवरी को शनि प्रदोष के रूप में होगा। यदि आप जनवरी से अप्रैल 2025 तक के सभी प्रदोष व्रतों और उनके शुभ मुहूर्त की जानकारी चाहते हैं, तो यहां पूरी सूची देखें (Pradosh Vrat 2025 list)

प्रदोष व्रत तिथि

वार एवं प्रकार

शुभ मुहूर्त (शाम से रात्रि तक)

11 जनवरी

शनिवार, शनि प्रदोष व्रत

शाम 05:39 से रात्रि 08:25 तक

27 जनवरी

सोमवार, सोम प्रदोष व्रत

शाम 05:54 से रात्रि 08:34 तक

9 फरवरी

रविवार, रवि प्रदोष व्रत

शाम 07:25 से रात्रि 08:43 तक

25 फरवरी

मंगलवार, भौम प्रदोष व्रत

शाम 06:20 से रात्रि 08:51 तक

11 मार्च

मंगलवार, भौम प्रदोष व्रत

शाम 06:30 से रात्रि 08:56 तक

27 मार्च

गुरुवार, गुरु प्रदोष व्रत

शाम 06:42 से रात्रि 09:01 तक

10 अप्रैल

गुरुवार, गुरु प्रदोष व्रत

शाम 06:52 से रात्रि 09:06 तक

25 अप्रैल

शुक्रवार, शुक्र प्रदोष व्रत

शाम 07:02 से रात्रि 09:11 तक


मई से अगस्त 2025 (Pradosh Vrat May 2025 To August 2025)

मई से अगस्त 2025 के बीच आने वाले शुक्र, शनि, रवि, सोम, भौम और बुध प्रदोष व्रत विशेष महत्व रखते हैं। इन दिनों भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना प्रदोष काल में करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और सभी प्रकार की बाधाएं दूर होती हैं।

प्रदोष व्रत का पालन न केवल भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने का मार्ग है, बल्कि यह जीवन की विभिन्न समस्याओं के समाधान में भी सहायक माना जाता है। आइए, जानें मई से अगस्त 2025 तक पड़ने वाले प्रदोष व्रत की तिथियां और उनके शुभ मुहूर्त (Pradosh Vrat 2025 list) 

प्रदोष व्रत तिथि

वार एवं प्रकार

शुभ मुहूर्त (शाम से रात्रि तक)

9 मई

शुक्रवार, शुक्र प्रदोष व्रत

शाम 07:13 से रात्रि 09:16 तक

24 मई

शनिवार, शनि प्रदोष व्रत

शाम 07:23 से रात्रि 09:23 तक

8 जून

रविवार, रवि प्रदोष व्रत

शाम 07:32 से रात्रि 09:29 तक

23 जून

सोमवार, सोम प्रदोष व्रत

शाम 07:37 से रात्रि 09:33 तक

8 जुलाई

मंगलवार, भौम प्रदोष व्रत

शाम 07:36 से रात्रि 09:34 तक

22 जुलाई

मंगलवार, भौम प्रदोष व्रत

शाम 07:31 से रात्रि 09:31 तक

6 अगस्त

बुधवार, बुध प्रदोष व्रत

शाम 07:19 से रात्रि 09:24 तक

20 अगस्त

बुधवार, बुध प्रदोष व्रत

शाम 07:05 से रात्रि 09:14 तक


यह भी पढ़ें - Hariyali Teej 2025: इस साल कब है हरियाली तीज, जानिए पूजा विधि, तिथि एवं मुहूर्त


सितंबर से दिसंबर 2025 (Pradosh Vrat September 2025 to December 2025)

सितंबर से दिसंबर 2025 तक होने वाले प्रदोष व्रत की तिथियां और शुभ मुहूर्त जानकर आप अपनी पूजा को और अधिक प्रभावी बना सकते हैं तथा भगवान शिव की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन चार महीनों के दौरान पड़ने वाले प्रदोष व्रत की तिथियां और उनके शुभ मुहूर्त (Pradosh Vrat 2025 List)


प्रदोष व्रत तिथि

वार एवं प्रकार

शुभ मुहूर्त (शाम से रात्रि तक)

5 सितंबर

शुक्रवार, शुक्र प्रदोष व्रत

शाम 06:45 से रात्रि 09:01 तक

19 सितंबर

शुक्रवार, शुक्र प्रदोष व्रत

शाम 06:26 से रात्रि 08:47 तक

4 अक्टूबर

शनिवार, शनि प्रदोष व्रत

शाम 06:06 से रात्रि 08:34 तक

18 अक्टूबर

शनिवार, शनि प्रदोष व्रत

शाम 05:49 से रात्रि 08:22 तक

3 नवंबर

सोमवार, सोम प्रदोष व्रत

शाम 05:33 से रात्रि 08:12 तक

17 नवंबर

सोमवार, सोम प्रदोष व्रत

शाम 05:24 से रात्रि 08:07 तक

2 दिसंबर

मंगलवार, भौम प्रदोष व्रत

शाम 05:20 से रात्रि 08:06 तक

17 दिसंबर

बुधवार, बुध प्रदोष व्रत

शाम 05:22 से रात्रि 08:10 तक



प्रदोष व्रत के आवश्यक नियम (Important Rules Of Pradosh Vrat)

  1. ब्रह्म मुहूर्त में उठकर दिन की शुरुआत करें।

  2. स्नान करने के बाद सफेद वस्त्र धारण करें।

  3. सुबह स्नान के बाद भगवान शिव की पूजा बेलपत्र, गंगाजल, अक्षत, धूप और दीप से करें।

  4. संध्या काल में दोबारा स्नान करके शिवजी की उसी विधि से आराधना करें।

  5. भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें।

  6. व्रत के दौरान हरी मूंग और फलाहार ग्रहण करें।

  7. नमक, लाल मिर्च और अन्न के सेवन से बचें।

  8. पूजा करते समय मुख उत्तर-पूर्व दिशा की ओर रखें।

साल 2025 (Pradosh Vrat 2025 List) में जनवरी से दिसंबर तक कुल 24 प्रदोष व्रत आएंगे, और प्रत्येक व्रत का अपना अलग महत्व और फलदायी प्रभाव है। इन तिथियों के अनुसार व्रत का पालन कर आप भगवान शिव की कृपा प्राप्त कर सकते हैं और अपने जीवन में सुख-समृद्धि ला सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Guru Purnima 2025: गुरु पूर्णिमा कब और क्यों मनाते है, क्या है इस दिन का महत्व